2022 में बना मल्टीबैगर स्टॉक

इस कंपनी का नाम अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Ambar Protein Industries Ltd) है. अंबर प्रोटीन के शेयर्स ने निवेशकों को 4,237.41 फीसदी का रिटर्न दिया है

जानें क्या है कंपनी का कारोबार?

अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज लिमिटेड फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) सेक्टर की एक स्मॉल-कैप कंपनी है

1 लाख बन जाते 43 लाख

इस स्टॉक का 52 हफ्तो का हाई 318.80 रुपये है. वहीं, पिछले 52 हफ्ते का लो रिकॉर्ड 11.91 रुपये है.

1 साल में दिया 2576 फीसदी का रिटर्न

बता दें स्टॉक की कीमत 6 सितंबर 2021 को कंपनी के शेयर का प्राइस 11.91 के लेवल पर था. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 2,576.74 फीसदी का रिटर्न दिया है.

YTD समय में कितना दिया रिटर्न?

इसके अलावा अगर YTD समय की बात करें तो 4 जनवरी को इस स्टॉक की कीमत 22.25 के लेवल पर थी.

6 महीने में कितना दिया रिटर्न?

इसके अलावा 6 महीने पहले इस स्टॉक की वैल्यु 29.65 के लेवल पर थी. पिछले 6 महीने में स्टॉक ने निवेशकों को 975.21 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस दौरान स्टॉक की वैल्यु 289.15 रुपये चढ़ी है.

निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है

निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. बता दें सिर्फ 7 रुपये वाला शेयर 318 के लेवल पर पहुंच गया है.

आज की तारीख में 14.32 लाख हो जाता

अगर किसी निवेशक ने जनवरी की शुरुआत में इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश कियो होता तो उसका ये पैसा आज की तारीख में 14.32 लाख हो जाता.