Hot Yoga Teacher: एक्सरसाइज सिखाते-सिखाते जवान योगा टीचर ने नए लड़के के साथ कर दिया कांड, देखिए टकाटक मूवी
Sep 13, 2022, 21:33 IST | 1663084988859
| 
Hot Yoga Teacher: आजकल लोग बेबसीरीज देखनी काफी पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें कम समय में मनचाही और सस्पेंस से भरी कहानी का जमकर आनंद उठा पाते हैं. वहीं अब यूट्यूब पर शॉर्ट्स मूवी का एक वीडियो खूब आग लगा रहा है क्योंकि इसमें रोमांस से लेकर क्राइम तक सब कुछ है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक योगा टीजर अपने भाई के साथ मिलकर लोगों के घर जाकर उन्हें योग सिखाती है. तभी टीचर एक लड़की से दोस्ती कर लेती है. जिसके बाद टीचर अपनी नई दोस्त के घर आने जाने लग जाती है फिर टीचर दोस्त के भाई को लाइन देने लग जाती है.
आपको बताते चलें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Shemaroo पर शेयर किया गया है जिसे पब्लिक देखकर दंग रह जा रही है. इस वजह से ही गाने को अब तक कई सारे लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो देखने के बाद गजब के कमेंट्स भी किए हैं.