Bold Web Series: अमेजन पर आई ये बेब सीरिज देख फड़फड़ानी लगेगी जवानी, जानिए क्या है इंटीमेंट सींस की कहानी!

Bold Web Series: डिजिटल दुनिया में अब ऑनलाइन बेब सीरीज का क्रेज लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है क्योंकि इन सीरीज को जवान से बूढ़े तक सभी देखना काफी पसंद करते हैं. वहीं इस बार अमेजन पर एक ऐसी सीरीज आई है जिसमें कहानी देखकर ही लोगों की जवानी फड़फड़ाने लग जाएगी. क्योंकि इसके सींस इतने जबरदस्त है कि कोई भी उनका दीवाना हो जा रहा है.
दरअसल, इय बेब सीरीज का नाम ‘रसभरी’ जिसकी कहानी में शुरुआत से लेकर आखिरी तक रसभरा हुआ है इसलिए इसे देखने के बाद लोग अपने सारे काम भूल जा रहे हैं. क्योंकि इसमें एक स्टूडेंट अपनी टीचर के ऊपर फिदा हो जाता है जिसके कारण वह उनसे होम ट्यूशन भी लगवा लेता है, हालांकि लड़के का मामला टीचर के साथ सैट नहीं हो पाता है.
आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Prime Video India पर शेयर किया गया है जिन्हें काफी देखा जा रहा है. वहीं वीडियो को अब तक 5.9 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई सारे लोगों ने वीडियो देखकर कमेंट में काफी तारीफ भी की है.