आश्रम Web Series की बबीता का वीडियो हुआ वायरल, घरवालों के साथ न देखें

‘आश्रम’ में आपने बाबा निराला (Bobby Deol Starrer) के साथ बबीता को देखा होगा। उन्होंने कई इंटिमेट सीन दिए। बबीता की हरकतों से लोगों की हालत और खराब हो गई।
त्रिधा चौधरी ‘आश्रम’ की बबीता जी का ये अवतार देख बाबा निराला भी कहने लगेंगे ‘जप नाम’ वेब सीरीज आश्रम (Ashram) की अभिनेत्री त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) एक्टिंग के अलावा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. इस वेब सीरीज में उन्होंने बाबा निराला की खास बबीता का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया गया है. वेब सीरीज आश्रम (Ashram) की अभिनेत्री त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) एक्टिंग के अलावा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. इस वेब सीरीज में उन्होंने बाबा निराला की खास बबीता का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया गया है.
आश्रम Web Series की बबीता का हॉट सीन:
एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटो से सोशल मीडिया गुलजार है। इन खास तस्वीरों पर एक नजर डालें और जानें कि अंदर क्या है। इस फोटो में बबीता ने लाइट पर्पल मोनोकिनी पहनी हुई है। इसके उलट त्रिधा ने गॉगल्स पहना था और लाइट मेकअप के साथ बालों को खुला रखा था। त्रिधा का अंदाज और अंदाज एक बार फिर उनके फैंस के दिलों में छुरी चला रहा है.