Viral Video: ओ तेरी! नदी पार कर रहे हिरण के तीन बच्चों को जिंदा निगल गए मगरमच्छ, देखिए डरावना वीडियो

Viral Video: शिकार करने के मामले में पानी के राजा मगरमच्छ सबसे आगे रहते हैं, क्योंकि इसके पास जाकर वापस आना किसी की जानवर के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन माना होता है. वहीं इस मगरमच्छ का एक ऐसा डरावना वीडियो सामने आया है जिसमें वह हिरण के तीन बच्चों को ऐसे ही निगल जाता है.
— Nature is Brutal (@natureisbruta1) September 30, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को आप तभी देखें जब आपका दिल मजबूर हो. क्योंकि आप देखें कि हिरण के बच्चे नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन नदी में मगरमच्छों को पूरा झुंड था जिसके कारण एक-एक कर के तीन हिरण पानी की तरह जैसे ही बढ़ते ही वैसे ही मगरमच्छ उन पर हावी हो जाते हैं.
बताते चलें कि इस वीडियो को ट्वीटर पर Nature is Brutal ने अपने पेज पर शेयर किया है जिसे देखकर लोगों की आंखे फटी रह जा रही हैं. इस वीडियो को अब तक 64 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. जबकि कई सारे लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है.