Viral Video: बंदर ने WWE वाले स्टाइल में इस बंदे को जोर की पटखनी, लोग बोले-‘ये तो धोबी पछाड़ मार रहा’

Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना ही कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर लोगं की हंसी छूट ही जाती है. वहीं आजकल बंदर का एक पुराना वीडियो सुर्खियों में है क्योंकि इसमें बंदर एक बंदे को WWE वाले स्टाइल में ऐसी जोर की पटखनी मारता है जिससे शख्स की बुद्धि हरी हो जाती है.
सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें एक शख्स बंदर को भगाने की कोशिश कर रहा होता है तभी बंदर उस पर ताकत के साथ कूद जाता है जिससे बंदा एकदम जमीन पर गिर पड़ता है. हालांकि फिर ये बंदर दोबारा जब तक उठता है तब तक बंदर वहां से फरार हो जाता है. पूरे वीडियो को देखने के बाद लोगों को बंदर की ताकत का अंदाजा लग जा रहा है.
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर meemlogyandghantaa ने अपने पेज पर शेयर किया है जिसे देखकर लोग हंस पड़ रहे हैं. इस वीडियो को अब तक दो लाख 31 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. जबकि कई सारे लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि ‘ये बंदर तो धोबी पछाड़ रहा है’.