Viral Video: ‘हर हर शंभु’ गाने पर बाबा ने किया जबरदस्त ब्रेक डांस, वीडियो देख बजाने लगेंगे तालियां
Updated: Nov 3, 2022, 20:09 IST | 1667486391919
| 
Viral Video: डांस करने का मन तो हर किसी का होता है चाहे वो पुलिसकर्मी हो, बाबा हो, या फिर कोई अधिकारी ही क्यों ना हो. वहीं आजकल सोशल मीडिया पर बाबा का एक जबरदस्त जमकर सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि इसमें वह उज्जैन रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क पर गजब का ब्रेक डांस करते हुए देखे जा रहे हैं, जो कि लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
null nullउज्जैन स्टेशन के बाहर एक साधु ने हर हर शंभु गाने पर किया ब्रेक डांस
— Prasant Mishra (@Prasant817504) November 1, 2022
शानदार प्रस्तुति का वीडियो वायरल
हर हर महादेव #Ujjain #Mahakaleshwar pic.twitter.com/hWgdg8E8zV
आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर पर Prasant Mishra ने अपने पेज पर शेयर किया है जिसे देखकर लोग बाबा के लिए खूब तालियां बजा रहे हैं. इस वीडियो को अब तक कई सारे लोग लाइक कर चुके हैं. जबकि कई सारे लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है.