Viral Video: बाप रे! पिटबुल डॉग ने जब बुरी तरह से पकड़ ली घोड़े की गर्दन, देखिए फिर क्या हुआ
Thu, 3 Nov 2022 | 1667486985964
| 
Viral Video: कुत्तों में सबसे ज्यादा खतनाक डॉगी पिटबुल को माना जाता है क्योंकि जब ये अटैक करता है तो व्यक्ति का मांस ही निकाल लेता है. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर पिटबुल का एक वीडियो जमकर बवाल मचा रहा है क्योंकि इसमें वह एक घोड़े की गर्दन पर ऐसे बुरी तरह से हमला कर देता है जिससे उसकी सांसे अटक जाती हैं.
दिल दहला देने वाले इस वीडियो में आप देखें कि सड़क पर तांगे वाला घोड़ा आराम से जा रहा होता है तभी वह उसकी गर्दन पर हमला कर देता है. इस दौरान घोड़ा अपने बचाव में गर्दन हिलाता भी है लेकिन वह छोड़ता है. फिर बाद में डॉगी घोड़े को सड़क पर गिरा लेता है तभी आसपास के लोग उस पर डंडो की बारिश कर उसकी टांगों से पकड़कर खींच लेते हैं, तब जाकर घोड़े की जान बच पाती है.
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर animals_powers ने अपने पेज पर शेयर किया है जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. इस वीडियो को अब तक कई सारे लोग लाइक कर चुके हैं. जबकि कई सारे लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है.