Talking Dog Video: ‘बोलने’ वाले इस कुत्ते ने इंटरनेट पर उड़ा दी गर्दा, वीडियो देख आप भी पालना चाहेंगे ऐसा डॉगी!

Talking Dog Video: बिल्ली और कुत्तों को लोग काफी पसंद करते हैं क्योंकि इनकी हरकतें पब्लिक का जीत लेती हैं. वहीं आजकल सोशल मीडिया पर बोलने वाला एक कुत्ता जमकर गर्दा उड़ा रहा है क्योंकि इसमें मालिकन की शब्द को ऐसे रिपीट कर रहा है जैसे ही कोई व्यक्ति को. जबकि आमतौर पर देखा जाए को डॉगी केवल भौंक ही पाते हैं.
“Hello, hello, anyone there?” 😂
— Buitengebieden (@buitengebieden) October 16, 2022
Sound on pic.twitter.com/uy5ZrZNCtb
सबसे पहले तो आप इस वीडियो को देखिए जो कि लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रहा है. क्योंकि जैसे ही डॉगी की मालकिन हेलो बोलती हैं वैसे ही वह भी अपनी आवाज में हेलो बोलता है फिर यही हरकत दोबारा से डॉगी करता है जिसे देखकर औऱ सुनकर पहले तो लोग हैरान रह जाते हैं. इसके बाद आखिर में मालिकन भी डॉगी की इस हरकत पर हंस पड़ती हैं.
आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर पर Buitengebieden ने अपने पेज पर शेयर किया है जिसे देखकर लोग हंस पड़ रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 1.5 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. जबकि कई सारे लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है.
Also Read: Viral Video: जगुआर ने एक सेकेंड में कर लिया मगरमच्छ का शिकार, वीडियो देख कांप जाएगी रूह!