Sushmita Sen news: ललित मोदी कर रहे है मिस यूनिवर्स को डेट ,वायरल हुए फनी मीमस.

Sushmita Sen news: इंडियन क्रिकेट के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi) एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. उनके इस ट्वीट से इंडिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया हैरान है. आपको बता दें कि उन्होंने इस ट्वीट पर बताया कि वह मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ रिलेशनशिप में है.
चेयरमैन ललित मोदी साल 2008 से 2010 तक आईपीएल के चेयरमैन रहे हैं आईपीएल के विवाद के बाद भारत से फरार हो गए. लेकिन एक बार में फिर से अब सुर्खियों में आ गए हैं.
सुष्मिता सेन पिछले कुछ टाइम से रोमन शासन ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थी अब वह मन से ब्रेकअप करने के बाद सुष्मिता ललित कुमार मोदी को डेट कर रही हैं. जबसे सुष्मिता सिंह और ललित मोदी की डेटिंग की खबरें सामने आई है जब से लोगो के जबरदस्त रिएक्शन लगातार देखने को मिल रहा है. इन दोनों के अफेयर की बात को काफी ज्यादा अचंभे में डाल रही है. इस खबर को देखता है लोगों ने एक से बढ़कर एक मीम्स बनाना शुरू कर दिया है. कुछ ऐसे मीम्स है जिन्हें देखकर या पड़कर आपका पेट तक दुखने लग जाएगा.
ट्विटर (Twitter) पर इनके मीम्स काफी ज्यादा वायरल हो रहे है . जैसे ही इनकी रिलेशनशिप के खबर सामने आई तो लोगों ने इनकी खेचाई करनी शुरू करदी और इनपर मीम्स(memes) बनाने लगे.
आइए आपको लोगों के मीम्स दिखाते है.
एक यूजर ने बूढ़े इंसान की क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो शेयर कि है जिसमें वह बॉल को मारने के लिए भागते हुए नजर आते है और साथ में कैप्शन में लिखा 'ललित मोदी की यह हालत हो गई जब से उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप की खबर शेयर की'... इस मीम्स को लोग काफी ज्यादा रीपोस्ट और कमेन्ट कर रहे है.
#LalitModi after announcing his relationship with #SushmitaSen..😛pic.twitter.com/ILOL1WOgnB
— Satyam (@satyam_2044) July 14, 2022
ऐसे में एक दूसरे यूजर में सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड्स की फोटो का कोलाज बनाकर पोस्ट किया है और साथ ही कैप्शन में लिखा है ' सब कुछ ट्राई करो और फिर सही चुनो.
Sab Kuch Try Karo Phir Sahi Chuno #Sushmitasen pic.twitter.com/fixJXKuWOp
— Pulkit🇮🇳❤️ (@pulkit5Dx) July 14, 2022
एक ओर यूजर ने अक्षय कुमार और राजपाल यादव की एक तस्वीर शेयर की है जो कि फिल्म फिर हीरा फिरी कि है और साथ में उसपर लिखा भाई पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता . ये मीम्स शेयर करके उन्होंने सुष्मिता सेन को ललित मोदी को डेट करने के पीछे पैसों की वजह बताई है .
Lalit Modi announces he and Sushmita Sen are a couple; posts photos with his 'better half' on Instagram. #SushmitaSen #LalitModi ❤ pic.twitter.com/psBksSHCL8
— Deva Karhana Gujjar 🇮🇳 (@DevaGurjar74) July 14, 2022
एक और यूजर ने ललित कुमार के ट्वीट को शेयर करके कैप्शन में लिखा ' मुझे ट्विटर का यह नया फीचर पसंद आया .जब भी इसको रीफ्रेश करते हैं तो कोई ना कोई शादी करता दिखता है. 3 मिनट में निर्णय लिया.
एक अन्य यूजर ने शाहरुख खान और सुष्मिता सेन की फोटो शेयर की है जो कि उनके फिल्म मैं हूं ना की है जिसमें वो अपना सिगनेचर स्टाइल करते हुए सुष्मिता सेन की तरफ मुंह करते हुए नजर आ रहे हैं और उसी तस्वीर के नीचे उन्होंने शाहरुख खान की फोटो को एडिट कर के उस पर ललित मोदी का मुंह लगा दिया है और साथ में कैप्शन में लिखा ' मैं हूं ललित'
Main hoon Lalit#LalitModi#SushmitaSen pic.twitter.com/n5L7JMFjss
— ͏ ͏ (@Azr2__) July 14, 2022