Leopard Attack: दादा रे दादा! साइकिल से जा रहे शख्स पर तेंदुए ने कर दिया हमला, देखिए फिर कैसे भागा बंदा

Leopard Attack: कहते हैं कि पता नहीं मुसीबत कब और कहां से आकर टपक जाए, इसका अंदाजा किसी को भी नहीं होता है. वहीं इस बार एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर शायद आप यही कहेंगे कि ऐसा भी होता है क्या. दरअसल, एक आदमी आराम से साइकिल चालकर जा रहा होता है उसे जरा भी अंदाजा नहीं होता है कि वह उस पर तेंदुआ हमला करने वाला है.
सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें एक बंदा साइकिल से सड़के के किनारे जा रहा होता है जबकि पास में जंगल टाइप का होता है. इस दौरान ही पेड़ों के बीच में एक तेंदुए छुपा बैठा होता है जो कि अपने शिकार की तलाश में साइकिल वाले पर अटैक कर देता है जिससे वह शख्स एकदम सड़क पर ही गिर जाता है. फिर बाद ये बंदा तेजी से स्पीड के साथ भाग जाता है.
बताते चलें कि इस वीडियो को ट्वीटर पर wildlifeanimall ने अपने पेज पर शेयर किया है जिसे देखकर लोग हैरान रह जा रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 1,100 से अधिक लोग देख चुके हैं. जबकि कई सारे लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है.