Indian Teacher Viral Video: इस भारतीय टीचर के फैन हुए अमेरिका के बच्चे, गाना गाकर ऐसे याद करा रहा मैथ के फॉर्मूले! देखिए वीडियो

Indian Teacher Viral Video: पहले और आजकल की पढ़ाई में बहुत ही अंतर आ गया है क्योंकि अब पढ़ाई के लिए टीचर ऐसे-ऐसे तरीके निकाल रहे हैं, जिससे बच्चों को चीजे आसान तरीके से समझ में आ जाएं. वहीं इस बार सोशल मीडिया पर एक भारतीय टीचर सुर्खियों में बना हुआ है क्योंकि वह अमेरिका के बच्चों को ऐसे गाना गाकर पढ़ा रहा है जिसे बच्चे भी खूब इंजॉय कर रहे हैं.
Math also can be fun...Indian teacher teaching Trigonometry in US 😅 pic.twitter.com/GnrCT40YEv
— A K 🇮🇳 (@AK_Inspire) October 16, 2022
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखिए कि एक टीचर अमेरिकी स्टूडेंट्स को गणित में ट्रिगनोमेट्री के फॉर्मूले पढ़ा रहा होता है फिर वह ये फॉर्मूले बच्चों को याद कराने की बात आती है वो वह सबसे कहता है कि शुरू कर दो. फिर सारे बच्चे एक लय में गाना गाते हुए इन फॉर्मूलों को याद करने लग जाते हैं, जिसे सुनकर ही लोगों को काफी मजा रहा है.
आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर पर Ak ने अपने पेज पर शेयर किया है जो कि इंटरनेट पर जमकर छाया हुआ है. वहीं इस वीडियो करने वाले कैप्शन लिखा है कि ‘गणित भी मजेदार हो सकता है...अमेरिका में त्रिकोणमिति पढ़ा रहे भारतीय शिक्षक’. इस वीडियो को अब तक 9 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा वीडियो देखकर लोगों ने कमेंट भी किए हैं.