Gori Nagori: आखिर क्यों बिग बॉस के घर मे गोरी नागोरी ने पहना बुरखा, क्या सच मे हैं मुस्लिम?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिग बॉस 13 के लाइव फीड के अंदर गोरी नागोरी (Gori Nagori) को हिजाब पहने हुए देखा जा चुका है। गोरी नागोरी को हिजाब पहने देखकर टीना दत्ता (Tina Dutta) का भी रिएक्शन देखने लायक था। टीना दत्ता ने मुस्कुराते हुए गोरी नागोरी से कहा कि ओह नाइस, सो क्यूट। जिसके बाद वह पूछने लगी आज कुछ है क्या।बता दें कि गोरी जवाब में मना कर देती है। टीना उन्हें क्यूट बता देती है। गोरी का हिसाब वाला यह लुक फैंस को काफी ज्यादा अच्छा लग रहा है। वही आपको बता दें कि कुछ लोग उनका यह ट्रांसफॉरमेशन देखकर काफी ज्यादा दंग रह जा रहे हैं।
गोरी नागोरी (Gori Nagori) के बारे में अगर हम बात करें तो वह एक पॉपुलर डांसर मानी जाती है। इसी के साथ-साथ वह कई राजस्थानी और हरियाणवी म्यूजिक वीडियो के अंदर नजर आ चुकी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि गोरी नागोरी (Gori Nagori) एक मुस्लिम परिवार के अंदर जन्मी थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उसका नाम गोरी मलिक था। कुछ रिपोर्ट के अनुसार गोरी नागोरी (Gori Nagori) के परिवार वालों को डांस बिल्कुल भी पसंद नहीं था वह इस चीज के खिलाफ थे। वह समय था जब उन्हें लोगों के फोन आया करते थे कि वह मुस्लिम है और उन्हें डांस छोड़ देना होगा। इसी के साथ-साथ गोरी ने एक इंटरव्यू मे बताया था कि वह एक मुश्किल वक़्त था। उनको बहुत सारे लोगों से लड़ाई भी करनी पड़ी।