Dog Cat Fight: बिल्ली की दादगिरी के आगे कुत्ते की हवा हो गई टाइट, वीडियो देख लोग बोले-‘डर हो तो ऐसा’

Dog Cat Fight: आपने कई बार देखा होगा कि कुत्ता अगर बिल्ली को देख लेता है वो वह उस पर अटैक देता है, क्योंकि उसके लिए भोजन होती है. लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक पालतू डॉगी बिल्ली की दादागिरी से इतना डर जाता है कि वह उसके आगे से निकल तक नहीं पाता है. यानि कि बिल्ली को सामने बैठा देख कुत्ते की जबरदस्त तरीके से टाइट हो जाती है.
Sometimes you’ve just got to be brave and face your fears pic.twitter.com/PaAHgRnhvL
— B&S (@____B_S____) October 15, 2022
सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ते के अंदर बिल्ली का ऐसा खौफ दिख रहा है जिसके कारण वह अपनी पूंछ तक नहीं हिला पा रहा है. इतना ही नहीं बिल्ली केवल डॉगी को घूर रही होती है जिसके डर से वह आगे नहीं बढ़ता है. हालांकि मालिकन के बार-हार बुलाने पर डॉगी किसी तरह से हिम्मत जुटाता और बहुत ही धीरे-धीरे से उसके वहां से निकल पाता है जबकि निकलनते समय बिल्ली उस पर हमला करने की कोशिश करती है.
आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर पर B&S ने अपने पेज पर शेयर किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं इस वीडियो करने वाले कैप्शन लिखा है कि ‘कभी-कभी आपको बस बहादुर बनना होता है और आपने डर का सामना करना पड़ता है’. इस वीडियो को अब तक 9 लाख 99 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा वीडियो देखकर लोगों ने कमेंट भी किए हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘डर हो तो ऐसा’.