Desi Chacha Viral Video: बूढ़े आदमी का जोश देख ठंडे पड़ गए नौजवान! 80 साल की उम्र लगा दी 8 फीट हाई जंप

Desi Chacha Viral Video: कहते हैं कि आप किसी की उम्र देखकर उसके टैलेंट और उसकी ताकत का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं, क्योंकि ये दोनों ही चीजें अंदरूनी होती है. वहीं इस बार 80 साल के एक बूढ़े आदमी के आगे नौजवानों का जोश ठंडा पड़ गया है, क्योंकि इसमें बूढ़ा आदमी आठ फीट की हाई जंप लगा रहा है वो भी पूरे जोश और बड़ी सफाई के साथ.
Clean af 🔥 pic.twitter.com/M1RfSTxW2Z
— Extreme Videos (@impresivevideo) October 13, 2022
सबसे पहले आप वायरल हो रहे इस वीडियो को देखिए जिसमें एक बूढ़ा आदमी तेजी के साथ कलाबाजी मारते हुए आठ फीट ऊंची बंधी रस्सी को पार कर देता है, जिसे देखकर आसपास खड़े लोग भी हैरान रह जाते हैं, क्योंकि इस आदमी के अंदर इतनी उम्र में इतना जबरदस्त जोश देखकर लोगों की हवाइयां उड़ गई हैं.
बताते चलें कि इस वीडियो को ट्वीटर पर Extreme Videos ने अपने पेज पर शेयर किया है जिसे देखकर लोगों की आंखे खुली रह जा रही हैं. इस वीडियो को अब तक नौ लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. जबकि कई सारे लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है. वहीं एक वीडियो देखकर लोगों ने लिखा है ‘बहुत खूब’.