Bigg Boss 16 Latest Update: बिग बॉस 16 के टॉप 5 कंटेंस्टेंट्स मीडिया से होंगे रूबरू, तीखे सवालों से घिरे रहेंगे सदस्य

जानकारी के लिए आपको बता दें कि रियलिटी शो बिग बॉस होने पर सभी की नजरें बनी हुई है। लेकिन द खबरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए यह दावा कर दिया है कि बिग बॉस के अंदर जल्दी ही सभी कंटेस्टेंट मीडिया के तीखे सवालों का जवाब देने वाले हैं। जानकारी के लिए बता दें कि हर सीजन के अंदर ऐसा होता देखा जाता है जिसके अंदर कई सारे खुलासे भी देखे गए हैं। लेकिन आने से पहले घर के अंदर मीडिया का आना फिर ज्यादा दिलचस्प भरा होने वाला है। इस रिपोर्ट के जैसे ही सामने आते ही आने वाले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करने लग गए हैं।
@NayandipRakshit hope you will rock
— Chandu♡ #VoteForPriyanka (@chandu_chandu_1) February 6, 2023
~Chanduu
PRIYANKA OWNS TROPHY
ARISING WINNER PRIYANKA
इतना ही नहीं आपको बता दें कि हाल ही के एपिसोड के अंदर सभी घरवालों को बाहर से आए हुए जनता को इंप्रेस करने के लिए कह दिया गया था और उसे वोट मांगने के लिए भी कह दिया गया था। जहां पर शिव ठाकरे और एमसी स्टेन ने धमाल मचा दिया था। उन दोनों की फैन फॉलोइंग देखकर हर कोई हैरान हो गया था। लेकिन दूसरी तरफ जब शालीन भनोट और अर्चना गौतम स्टेज पर डांस करते हुए नजर आ रहे थे तो हर कोई एक्साइटेड हो गया था।
इसी के साथ-साथ पहले तो दोनों काफी अच्छा डांस करते हुए नजर आ रहे थे लेकिन अंत में शालीन भनोट के कारण अर्चना गौतम गिर पड़ती है। यह सब देखकर हर कोई हंसने लग जाता है। इतना ही नहीं आपको बता दें कि बाद में शालीन भनोट अर्चना गौतम से इस बात पर भी माफी मांग लेते हैं। सोशल मीडिया पर अर्चना और शालीनता यह वीडियो देखो फैन्स भी काफी ज्यादा लोटपोट होते हुए नजर आ रहे हैं।