Bigg Boss 16 Latest Update: गेम में आगे बढ़ने के लिए प्रियंका चौधरी ने चली चाल, बदल लिया अपना पाला

इसी के साथ साथ जो के अंदर एक तरफ शिव ठाकरे और एमसी स्टेन बैटरी हुए देखे जा सकते हैं तो दूसरी तरफ प्रियंका और अर्चना के साथ में शालीन भनोट भी नजर आए हैं। लेकिन बीते हुए एपिसोड के अंदर प्रियंका अपना पाला बदलती हुई देखी जा रही है और इस चीज को अर्चना गौतम भी नोटिस करती हुई देखी जा सकती है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिग बॉस 16 के बीते हुए एपिसोड के अंदर प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम की किचन में ड्यूटी को लेकर काफी ज्यादा बहस हो जाती है जो कि कुछ देर के अंदर ही लड़ाई में तब्दील भी हो जाती है।इतना ही नहीं इस लड़ाई के बाद में प्रियंका,शिव ठाकरे और एमसी स्टेन के साथ में मस्ती करते हुए नजर आती है। तो वहीं दूसरी तरफ अर्चना गौतम के साथ में भी बैठी हुई देखी जा रही है। इस समय पर अर्चना ने शालीन को यह भी बताया कि अब प्रियंका अच्छा बनने की कोशिश करती हुई देखी जा सकती है।
फिनाले से 4 दिन पहले ही वह शिव ठाकरे और एमसी स्टेन के साथ में बैठी देखी जा सकती है। घर के अंदर जनता आई हुई है तो प्रियंका को भी यह पता चल चुका है कि शिव ठाकरे और एमसी स्टेन के पास में लोगों का काफी अच्छा खासा सपोर्ट है और इसी कारण से वह अब हमको छोड़कर मजबूत कंटेस्टेंट के पास में जा रही है और आगे बढ़ने की कोशिश भी करती हुई नजर आ रही है। अर्चना गौतम की इस बात पर शालीन भनोट भी राजी हो जाते हैं।
बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी को होने वाला है। ग्रैंड फिनाले के अंदर टॉप 5 की एंट्री होने वाली है लेकिन शो के अंदर टॉप 3 काफी ज्यादा अहम होने वाले हैं। जिसके अंदर एमसी स्टेन और प्रियंका चौधरी के साथ में शिव ठाकरे भी जगह बनाते हुए नजर आ रहे हैं। बाबा तो यह भी किया जा रहा है कि शालीन भनोट और अर्चना गौतम में से कोई एक ब्रीफकेस लेकर जाने वाला है। तो वही टॉप 3 कंटेंस्टेंट के बीच में ट्रॉफी की असली जंग होने वाली है।