Bigg Boss 16 Latest Promo: टॉप 5 कंटेस्टेंट में फिर मचा कोहराम, मीडिया की बातचीत पर भड़क गए सदस्य

बता दें कि इस समय पर घर में आए हुए जनरलिस्ट ने हरेक कंटेस्टेंट से यह सवाल पूछ लिया है। इतना ही नहीं आपको बता दें कि मीडिया के तीखे सवालों का सामना हर किसी को करना पड़ रहा है लेकिन इसी बीच एमसी स्टेन के इशारों से परेशान होने पर शालीन भनोट काफी ज्यादा भड़क जाते हैं जिस कारण से दोनों मीडिया वालों के सामने ही कुछ ना कुछ कहने लग जाते हैं।
Promo:#BiggBoss16 #BB16 #BiggBoss pic.twitter.com/XJDw30TcNp
— 👀 (@daffodil_im) February 7, 2023
आपको बता दें कि बिग बॉस 16 का एक आने वाला एपिसोड का एक नया प्रोमो वीडियो रिलीज हो चुका है जिसके अंदर घरवालों से मीडिया कर्मी कड़क सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के अंदर यह देखा जा रहा है कि शिव ठाकरे से एक जर्नलिस्ट्स पूछने लग जाती है कि क्या आपको ऐसा लगता है कि साजिद खान घर के अंदर भी डायरेक्टर थे और आप उनके एक एक्टर है। लेकिन इस पर उनके जाने से आप भी दिखना बंद हो गए हैं।
लेकिन इसी बीच अर्चना गौतम से भी एक जनरलिस्ट उनकी लड़ाई ऊपर सवाल करने लग जाती है और वहीं दूसरी तरफ और जब शालीन भनोट का नंबर आता है तो एक जनरल लिस्ट उनसे सवाल करने लग जाती है कि आपके लिए मास्टर स्ट्रोक क्या है। टीना दत्ता से संबंध बनाना या फिर ब्रेकअप जो आपको यहां तक ले आता है। जिस पर शालीन भनोट जवाब देने लग जाते हैं। तभी दूसरी ओर से एमसी स्टेन चेहरे पर हाथ रख लेते हैं और अजीब अजीब सा एक्सप्रेशन बनाने लग जाते हैं। जिस पर शालीन भनोट काफी ज्यादा भड़क जाते हैं।
प्रोमो वीडियो के अंदर शालीन भनोट एमसी स्टेन से बोलने लग जाते हैं कि मैं तेरे टाइम पर बोलता हूं क्या। मुझे बोलने दे। शालीन भनोट कि इस बात का जवाब देते हुए शिव ठाकरे भी कहने लगते हैं कि हम तो फोटो क्लिक करवा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ यह बहस मीडिया के जाने के बाद में लड़ाई के रूम में काफी ज्यादा बदली हुई नजर आती है। एमसी स्टेन शालीन भनोट से किचन एरिया के अंदर पूछने लग जाते हैं कि तुम मुझ पर चिल्लाते क्यों हो।
जिसके बाद में एक्टर जवाब में कहने लगते हैं कि मुझे लग रहा था कि तुम मुझे देखकर ऐसे कर रहा था पूर्णविराम जिसके बाद में एमसी यह भी कहने लग जाते हैं कि मुझे यह व्यक्ति वाला गेम बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है और इसके बाद दोनों के बीच में काफी ज्यादा लड़ाई होने लग जाती है और दोनों एक दूसरे पर चिल्लाने भी लग जाते हैं।