Bigg Boss 16 Latest Promo: बिग बॉस के घर में शिव-प्रियंका करेंगे शादी, देख अंकित गुप्ता का जल जाएगा खून

इतना ही नहीं है बिग बॉस के घर के अंदर करन जोहर दोनों की शादी करवाने के लिए तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बार वीकेंड का वार के अंदर करण जोहर नजर आने वाले हैं। शो के अंदर आकर करण जौहर कंटेस्टेंट की क्लास भी लगाएंगे और साथ ही सबके साथ में गेम खेलते हुए भी देखे जाएंगे प्रोग्राम लेकिन इसी बीच प्रियंका और शिव की शादी के बाद भी होने लगती है तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
#ShukravaarKaVaar mein hoga Karan Johar ke saath dhamaal. 😍
— Bigg Boss (@BiggBoss) February 3, 2023
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. #BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan@ChingsSecret #KaranJohar #ArchanaGautam @BhanotShalin #MCStan pic.twitter.com/6Q81Dyxhci
बता दें कि करण जौहर वीकेंड का वार के अंदर कंटेस्टेंट के साथ में एक गेम खेलने को तैयार हो चुके हैं। इस समय वह कहने लगते हैं कि अगर बिग बॉस का यह सीजन खत्म ही नहीं होता है और 40 साल तक चलता ही रहता है तो घर का माहौल कैसा हो जाएगा। करण जौहर घरवालों को कुछ सिचुएशन भी दे देते हैं। इतना ही नहीं आपको बता दें कि जिसके अंदर शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी की शादी का सीन भी हो जाता है।
इतना ही नहीं इस टास्क के अंदर शिव और प्रियंका सफेद विग पहनते हैं और एक्ट भी करने लग जाते हैं। आपको बता दें कि दोनों की शादी को 25 साल हो जाते हैं और अर्चना तब भी एमसी स्टेन से किचन को लेकर लड़ाई करती हुई नजर आती है। तो वहीं दूसरी तरफ सुम्बुल के पापा भी उन्हें तब भी सीखा रहे होते हैं। बिग बॉस ने इस मस्ती मजाक वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो में रिलीज कर दिया है।
इस वीकेंड का वार के अंदर देखा जा सकता है कि करण जौहर,अर्चना गौतम की क्लास लगाते हुए नजर आते हैं। बीते दिन के शो के अंदर टॉर्चर पास भी हो चुका है और इसके अंदर अर्चना गौतम में शिव ठाकरे,निमृत कौर और एमसी स्टेन भैंस के चेहरे पर हल्दी भी डाल दी थी। जिस कारण से शिव ठाकरे की आंख में भी चोट आ गई थी। इसीलिए करण जोहर अर्चना को फटकार लगाते हुए भी देखे जाने वाले हैं।