Bigg Boss 16 Latest Promo: शालीन भनोट ने शिव और एमसी स्टेन को लेकर कही ये बात, तो मचा हंगामा, फूट फूटकर रोये रैपर

आपको बता दें कि अब से शालीन भनोट ने भी बिग बॉस बोला कि उस कंटेस्टेंट के बारे में बता दिया है जो कि यह गेम जीत पाएगा या फिर जीत सकता है। लेकिन शालीन की बात को एमसी स्टेन बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। जिस कारण से वह शिव ठाकरे के सामने भी बुरी तरीके से रोने लग जाते हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है यह पूरा मामला।
Promo:#BB16 #BiggBoss #BiggBoss16 pic.twitter.com/EXaT9zIi0X
— 👀 (@daffodil_im) February 1, 2023
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिग बॉस 16 का एक नया प्रोमो वीडियो रिलीज हो चुका है जिसके अंदर देखा जा सकता है कि गार्डन एरिया में शालीन भनोट, एमसी स्टेन और शिव ठाकरे बैठे हुए देखे जाते हैं। इस समय पर शालीन भनोट अचानक ही बोलने लगते हैं कि उन्हें शो का विनर स्टेन से ज्यादा तो शिव वह डिजर्विंग लग रहा है। बता दें कि 40 मिनट की इस बात को सुनते ही स्टेन काफी ज्यादा बुरा मान जाते हैं और भड़क पढ़ते हैं। जिसके बाद में गुस्से में बोलने लगते हैं कि तू शिव की बात में मेरा नाम क्यों घसीट लेता है।
जिसके आगे स्टेन कहने लगते हैं कि यहां पर मुझे क्यों नहीं जा दिखा दिया जाता है। मैं यहां पर पागल नहीं हूं मुझे सब समझ में आ जाता है। इतना सब होने के बाद में स्टेन शिव के साथ में अंदर लिविंग एरिया में बैठे हुए नजर आते हैं जहां पर वह रोते-रोते कहने लगते हैं कि मुझे शालीन की बात काफी ज्यादा हिट कर चुकी है। अब जिंदगी जीने में भी यह लोग पंगे लेने लगे हैं। वही आपको बता देंगे शिव अपने दोस्त को शांत करवाने की भी कोशिश करते हुए नजर आते हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिग बॉस 16 का यह हफ्ता काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है। इस हफ्ते के अंदर इविक्शन को पार करने वाले सभी सदस्य सीधा फिनाले भी के अंदर चले जाएंगे। इस हफ्ते के अंदर तीन कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो चुके हैं। जिसके अंदर एमसी स्टेन, सुम्बुल तौकीर खान और शिव ठाकरे का नाम भी इसमें शामिल है। लेकिन दावा तो यह भी किया जा रहा है कि सुम्बुल तौकीर खान इस हफ्ते एविक्ट होने वाली है। बता दें कि निमृत कौर और अर्चना गौतम के साथ-साथ प्रियंका चौधरी और शालीन भनोट फिनाले बी के अंदर अपनी जगह बना गए हैं।