Bigg Boss 16 Latest Promo: बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के साथ खेला जाएगा नॉमिनेशन टास्क, निमृत कौर को मिला पहली फाइनलिस्ट बनने का खिताब

इसी के साथ-साथ आपको बता दें कि इससे पहले सबको नॉमिनेशन टास्क से भी गुजरना पड़ेगा। इतना ही नहीं इसके अंदर मेकर्स एक बहुत ही बड़ा ट्विस्ट लेकर आएंगे। पूरे सीजन के अंदर घर वाले एक दूसरे का नॉमिनेट करते हुए देखे गए हैं। लेकिन फिनाले वीक से पहले ही अब नॉमिनेशन टास्क भी पूरी तरीके से पलट चुका है।
Tomorrow's Episode Promo: Nomination Task - Predict 9 minutes
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 30, 2023
Bigg Boss also shown the recent social media trends and tweets to contestants pic.twitter.com/D9MeKj2VJg
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिग बॉस 16 के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक आने वाले एपिसोड का प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया है। जिसके अंदर देखा जा सकता है कि घर वाले नॉमिनेशन टास्क के अंदर खुद को बचाने की कोशिश करने लगे हुए हैं। इतना ही नहीं प्रोमो वीडियो के अंदर नजर आ रहा है कि बिग बॉस ने घर वालों को सिर्फ 9 मिनट का वक्त दिया है। जो की कंटेस्टेंट अपने अनुमान के हिसाब से 9 मिनट के सबसे पास में रहने वाला है वह नॉमिनेशन से बच पाएगा।
लेकिन आपको बता दें कि इसके अंदर भी एक ट्विस्ट नजर आ रहा है। ताकि के वक्त पर हर कंटेस्टेंट को बाहर की दुनिया के बारे में थोड़ा थोड़ा बताया जाने वाला है। इसी के साथ में बिग बॉस भी उनसे बात करने वाले हैं जिससे की कंटेस्टेंट का ध्यान पूरी तरीके से भटक जाएगा। इसीलिए देखना यह है होने वाला है कि कौन-कौन से कंटेस्टेंट इस टास्क को पूरा कर लेते हैं।
इसी के साथ आपको बता दें कि इस टास्क से पहले ही बिग बॉस 16 को अपना एक पहला फाइनलिस्ट से मिल चुका है। जिसका नाम निमृत कौर है बिग बॉस सोला की पहली फाइनलिस्ट बन चुकी है। यह चांद उन्हें बिग बॉस के द्वारा ही मिला है। इतना ही नहीं लेकिन घरवालों को भी निमृत से टिकट 2 फिनाले छीनने का मौका मिल चुका है। लेकिन आखिर में यह टास्क भी रद्द हो चुका है जिस वजह से निमृत शो की पहली फाइनलिस्ट बन चुकी है।