Bigg Boss 16 Latest Promo: बिग बॉस के घर में अर्चना पर भड़की निमृत, शिव ठाकरे का भी हुआ बुरा हाल

इतना ही नहीं इस टास्क अंदर अर्चना गौतम ने तीनों को काफी ज्यादा टॉर्चर भी किया हुआ था और इस कारण से शिव ठाकरे की आंखें भी काफी ज्यादा लाल हो चुकी थी पूर्णविराम इसी वजह से अब निमृत कौर का गुस्सा भी अर्चना गौतम पर सूटता हुआ नजर आ रहा है। जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है।
Promo:
— 👀 (@daffodil_im) February 2, 2023
Karan Johar bashes #ArchanaGautam #BB16 #BiggBoss #BiggBoss16 pic.twitter.com/WcA94TEdlS
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिग बॉस 16 के टॉर्चर कास्ट के अंदर अर्चना गौतम ने शिव और निमृत के साथ में एमसी स्टेन पर भी काफी सारी हल्दी और पाउडर डाल दिया था जो कि थोड़ा थोड़ा उनकी आंखों में भी पहुंच गया था। लेकिन निमृत और स्टेन को वक्त वक्त पर पानी भी मिलता हुआ नजर आ रहा था जिस कारण से वह थोड़ा ठीक हो गए थे। लेकिन शिव की आंखों में काफी ज्यादा परेशानी होने लगी थी। इसी कारण से निमृत और स्टेन काफी ज्यादा गुस्साए हुए नजर आ रहे थे।
आपको बता दें कि शो के लेटेस्ट एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो रिलीज हो चुका है जिसके अंदर मंडली के तीन सदस्य कैप्टन रूप में बैठे हुए देखे जा सकते हैं। इतना ही नहीं स्टेन बोलने लग जाते हैं कि भाई सूज गई है आँख तेरी। भाई साहब मुझे बहुत ज्यादा गुस्सा आ रहा है और वही निमृत भी कहने लगती है कि मेरा मन तो कर रहा है कि इसे मार के डाल दूं।
जिसके बाद में अर्चना गौतम भी शिव ठाकरे का हाल चाल पूछने के लिए कैप्टन रूम में पहुंच जाती है लेकिन निमृत उन पर काफी ज्यादा गुस्सा जाती है और भड़क पड़ती है। इतना सब होने के बाद में अर्चना का गुस्सा भी सब पर निकलता हुआ नजर आता है। पहले तो वह कहने लगती है कि इतनी कोई बड़ी बात भी नहीं है। मेरे और प्रियंका के चेहरे पर भी लगा हुआ था। इसी के जवाब में निमृत कहने लगती है कि तुम फोड़ ही क्यों नहीं देती हो। बोतल उठाओ और सिर पर मार डालो।
निमृत कौर की इस बात को सुनते ही अर्चना गौतम भी जवाब देने लग जाती है और कहती हैं कि अगर इतनी ही ज्यादा परेशानी है तो कल शुरू ही नहीं करना था ना। लेकिन निमृत के साथ में शो के होस्ट करण जौहर भी अर्चना पर काफी ज्यादा गुस्सा निकालते हुए नजर आने वाले हैं और यह वीकेंड का वार काफी ज्यादा जबरदस्त होने वाला है।