Bigg Boss 16 Latest Promo: बिग बॉस में मेकर्स ने कंटेस्टेंट को दिखाया उनका जर्नी वीडियो, प्रियंका और शालीन की नम हुई आंखें

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिग बॉस के दो प्रोमो वीडियो रिलीज हो चुके हैं जो कि पहले में दिखाई दे रहा है कि प्रियंका चाहर चौधरी की जर्नी नजर आ रही है और एक्ट्रेस काफी ज्यादा खुशी भी होती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं आपको बता दें कि वीडियो के अंदर यह नजर आ रहा है कि प्रियंका चौधरी अपनी जर्नी देखने से पहले ही बोल देती है कि मैं अपने फैन्स का इतना सारा प्यार कहां लेकर जाने वाली हूं। तो वहीं प्रियंका की जर्नी वीडियो के अंदर मेकर्स ने शो के हर एक पल को जोड़ दिया है जब एक्ट्रेस अपने और अपने दोस्तों के लिए लड़ती हुई नजर आई।
Tomorrow's Episode: Contestants to see their Journey Video
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) February 8, 2023
Priyanka Chahar Choudhary Journey Video Promopic.twitter.com/3nhDCcymq5"
वहीं दूसरी तरफ आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर सामने आया हुआ दूसरा वीडियो शालीन भनोट के ऊपर था और इसे देखकर वह रोने लग गए। शालीन भनोट अपनी वीडियो को नम आंखों के साथ में देखते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आखिर में उनके चेहरे पर एक अलग ही जोश देखा जा रहा था। तभी तो शालीन वीडियो के आखिर में यह बोल देते हैं कि हां मैं यही हूं।
I am eagerly waiting for Shalin Bhanot Journey Video. 🤩pic.twitter.com/HpWEYvz18h
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) February 8, 2023
बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरीको दिखाया जाएगा। जिसको सलमान खान होस्ट करने वाले हैं। इस सीजन के टॉप 5 कंटेस्टेंट के अंदर शालीन भनोट और अर्चना गौतम के साथ में प्रियंका चाहर चौधरी,शिव ठाकरे और एमसी स्टेन नजर आने वाले हैं। यह तो दावा किया जा रहा है कि शालीन और रचना टॉप 3 में बाहर होने वाले हैं। तो वहीं प्रियंका और शिव के साथ में स्टेन से कोई एक कंटेस्टेंट विनर बन जाएगा।