Bigg Boss 16 Latest Promo: टिकट 2 फिनाले को लेकर अर्चना और निमृत छिड़ी जंग, दर्शकों ने भी खूब लगाई फटकार

आपको बता दें कि बिग बॉस का एक लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है जिसके अंदर निमृत कौर और अर्चना गौतम लड़ाई करती हुई देखी जा रही है। लेकिन आपको बता दें कि वह दोनों क्यों लड़ रही है यह तो बात किसी को पता ही नहीं है। इस प्रोमो वीडियो में दिखाया जा रहा है कि दोनों ही एक दूसरे पर चिल्लाती हुई नजर आ रही है और उसके बाद में निमृत कौर भड़क जाती है और कहने लगती है कि अपनी जुबान देख पागल लड़की। जिसके बाद में निमृत अर्चना गौतम को मुंहतोड़ देने की धमकी भी देने लगती है। लेकिन आपको बता दें कि 40 एक्ट्रेस को रोक देते हैं। वहीं दूसरी ओर अर्चना भी खूब चिल्लाने लग जाती है। साथ ही अब ट्विटर पर भी लोग इस बात का यह अनुमान लगाते हुए नजर आ रहे हैं कि दोनों की लड़ाई किस बात पर होने बाली है। एक यूजर तो लिखता है कि निमृत को क्या हो गया है। उसे तो आसानी से टिकट 2 फिनाले भी मिल चुका है। दूसरी तरफ एक युद्ध तो लिखता है कि बौखला गई है निम्मी।
Nimrit ko kya hogaya hain, Bigg Boss isse bekabu nahi baukhlana bolte hain. Kal na jane ab kitno ke speaker jayege. 📣pic.twitter.com/l0mgHsecfp
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 29, 2023
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिग बॉस 16 के अंदर निमृत कौर पहले टिकट तो फिनाले प्राप्त करने वाले कंटेस्टेंट बन चुकी है। इतना ही नहीं अब यह मौका भी शायद एक्ट्रेस से छिन जाएगा। बता दें कि जल्दी ही घर वालों को टिकट 2 फिनाले प्राप्त करने का एक मौका मिलेगा। जिसके अंदर घर वालों ने अपनी पूरी जान भी लगा दी है। बिग बॉस के द्वारा एक टास्क दिया जाएगा जिसमें प्रियंका और अर्चना के साथ में एमसी स्टेन के बीच में जंग छिड़ेगी । जिस कारण से यह टास्क भी रद्द हो जाएगा।