Bigg Boss 16 Latest Promo: प्राइज मनी के लिए घर के सभी सदस्यों ने की अपनी हदें पार, सुम्बुल को किया गेम से बाहर

इसी के साथ साथ हैं वहीं दूसरी तरफ आप घरवालों को प्राइज मनी भी वापस से प्राप्त करने का मौका मिल चुका है। जिसके लिए शो के अंदर एक टास्क भी होने वाला है। यह टेक्स कई बार हो चुका है और इस बार निशाने पर प्रियंका चौधरी और अर्चना गौतम के साथ में शालीन भनोट होने वाले हैं।
#BB16 Promo#Sumbul any guilt you have for nomination task, this should level d ground.#SumbulTouqeer is in nomination & Mandali pressurizes her to sit on side while the safe contestant plays 👏-👏#SumbulTouqeerKhan #SumbulSquad #SuMaan #BiggBoss16
— Pritee Agrawal (@pritee_agrawal) January 31, 2023
pic.twitter.com/jfMImLIf6V
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिग बॉस 16 ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक प्रोमो वीडियो को रिलीज कर दिया है। जो की प्राइज मनी के टास्क का नजर आ रहा है। इतना ही नहीं इस प्रोमो वीडियो के अंदर नजर आ रहा है कि शो का हर एक कंटेस्टेंट लिविंग एरिया में बैठा हुआ है। साथ ही बिग बॉस कहने लगते हैं कि शो के अंदर 50 लाखों रुपए वापस से प्राप्त करने के लिए एक मुकाबला किया जाएगा। जिसके लिए घर के अंदर मंडली और गैर मंडली के बीच में मुकाबला होने वाला है। इसी के बाद में प्रोमो के वीडियो के अंदर देखा जाता है यह प्रियंका और अर्चना के साथ-साथ शालीन एक पोडियम के सहारे खड़े होने लगते हैं और शिव और निमृत के साथ स्टेन उन्हें हटाने की कोशिश करने लगते हैं।
आपको बता दें कि इस वक्त मंडली के तीनों सदस्य उन्हें खूब ज्यादा टॉर्चर करते हुए भी नजर आते हैं। वीडियो के अंदर देखा जा सकता है कि शिव ठाकरे बार-बार प्रियंका के मुंह पर साबुन वाला पानी फेंकते हुए देखे जाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ शालीन भनोट के बाल निकालने तक की बात भी कर दी जाती है। साफ नजर आ रहा है कि प्राइज मनी के लिए मंडली का हर एक सदस्य अपनी हदों को पार कर रहा है।
इसी के साथ-साथ आपको बता दें कि प्राइज मनी के इतिहास के के अंदर एक और ट्वीट होने वाला है। शुरुआत के अंदर बिग बॉस के द्वारा यह कह दिया गया है कि मंडली के अंदर 4 सदस्य होंगे लेकिन सिर्फ 3 लोग ही इस टास्क के अंदर हिस्सा ले पाएंगे। इसीलिए शिव और निमृत के साथ में एमसी स्टेन मिलकर यह फैसला ले लेते हैं कि वह सुम्बुल तौकीर खान को गेम से बाहर निकाल देंगे। जिसके बाद में एक्ट्रेस इस पर जब बोल देती है तो वह तीनों कहने लगते हैं कि वह कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि नॉमिनेशन टास्क के अंदर सुम्बुल ने सबसे ज्यादा समय ले लिया था जिस कारण से मंडली के लोग सीधा उनके कारण नॉमिनेट हो चुके थे।