Desi Series: सांस ने दामाद पर चलाया अपने हुस्न का जादू, साबुन लेकर घुस गईं बाथरूम के अंदर! देखिए मूवी

Desi Series: टीवी सीरियल हो या फिर शॉर्ट फिल्में इन सारी चीजों के जरिए लोग अपना टाइम पास अच्छे से करते हैं, क्योंकि ये कहानी वर्तमान में चल रही माहौल को देखते हुए बनाई जाती हैं. वहीं इन दिनों लव और रोमांस से भरपूर सांस और दामाद की कहानी काफी पसंद की जा रही है क्योंकि इसमें सास अपनी ही बेटी के पति पर प्यार के डोरे डालने लग जाती हैं.
इस वीडियो में आप देखें कि सास अपने दो बेटियों के साथ रह रही होती हैं, जिनके पति घर जमाई होते हैं. इसका फायदा सास अपने दामादों से उठाती हैं. पहले सास बड़े वाले दामाद के साथ रिलेशन बनाती हैं फिर वह नए वाले दामाद पर अपने हुस्न का जादू चलाती हैं. इतना ही नहीं सास एकदिन दामाद के बाथरूम में साबुन लेकर घुस जाती हैं.
आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Garam Masala पर शेयर किया गया है जिन्हें काफी प्यार मिल रहा है. इसके अलावा वीडियो को अब तक दो लाख 71 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. जबकि कई सारे लोगों ने वीडियो देखकर कमेंट में उनकी काफी तारीफ भी की है.