Crime Patrol Hot Episode: एक लड़के ने मां औऱ बेटी दोनों से लड़ाया इश्क, देखिए बिल्कुल चरपरी फिल्म

Crime Patrol Hot Episode: आजकल बन रही फिल्में वर्तमान के माहौल को देखते हुए ही बनाई जाती है क्योंकि इन मूवीस के जरिए लोगों को यह पता चलता है कि आखिर देश में क्या कुछ चल रहा है. वहीं आजकल एक चरपरी मूवी खूब देखी जा रही है क्योंकि इसमें एक यंग लड़का पहले लड़की की मां और फिर लड़की के साथ खूब मजे लूटता है.
इस फिल्म की कहानी में आप देखें कि मां, बेटी और उका पति एक घर में रह रहे होते हैं. इस दौरान ही मां और बेटी दोनों को ही एक लड़का डेट कर रहा होता है. इतना ही नहीं लड़का उस टाइम घर आता था जब बेटी न हो और बेटी के टाइम लड़का उस समय घर आता ता जब मां न हो. इस प्रकार ही ये सिलसिला काफी दिनों तक चलता रहता है लेकिन आखिर में बात खुल जाती है.
आपको बताते चलें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Garam Masala पर शेयर किया गया है जिसे देखकर लोगों की आंखे फटी रह जा रही हैं. इस वजह से ही गाने को अब तक 13 लाख 68 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने लिखा है कि ‘पहले प्यार को कभी भुलाया नहीं जा सकता’.