Crime Patrol New Episode: इग्लिंश सिखाने के बहाने देवर ने भाभी को पढ़ाया रोमांस का पाठ, देखिए गजब की शॉर्ट फिल्म

Crime Patrol Hot Episode: डिजिटल प्लेटफॉर्म पर क्राइस से लेकर प्यार और रोमांस की शॉर्ट फिल्में काफी ट्रेंडिंग रहती हैं. वहीं आजकल भाभी और देवर के रिश्ते पर बनी एक फिल्म लोगों को प्यार और रोमांस का पाठ खूब पढ़ा रही है. क्योंकि भाभी इंग्लिश सीखने के बहाने देवर के कमरे में जाने लग जाती है फिर दोनों के बीच खेल शुरू हो जाता है.
धमाल मचा रही इस कहानी में आप देखें कि भाभी अपने पति और परिवार के साथ रह रही होती हैं. इस दौरान वह एक लड़के को किराए पर कमरा दे देती है, जिससे लड़का उनके घर रहने लग जाता है. फिर इंग्लिश सीखने के बहाने भाभी लड़के के कमरे में जाने लग जाती है और दोनों के बीच बातों ही बातों ही प्यार का सिलसिला शुरू हो जाता है.
आपको बताते चलें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Shemaroo पर शेयर किया गया है जिसे देखकर लोग कहानी का जमकर मजा ले रहे हैं. इस वजह से ही गाने को अब तक 1 लाख 31 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.