Bigg Boss Latest Update: साजिद खान ने उठाए सुम्बुल की उम्र पर सवाल, कह डाला कुछ ऐसा कि भड़क उडी एक्ट्रेस

बता दें कि सलमान खान का शो बिग बॉस 16 इन दिनों बहुत ही ज्यादा जबरदस्त चल रहा है। इस शो में सलमान खान ही होस्ट बनते हैं। इसी के साथ आपको बता दें कि इस शो के अंदर सलमान खान के साथ-साथ उनके कंटेस्टेंट्स भी बहुत ही ज्यादा सुर्खियों में बने रहते हैं। बता दें कि इसी दौरान साजिद खान और सुम्बुल के बीच में काफी बहस देखने को मिल रही है। इन दिनों साजिद खान ने कुछ ऐसा कह दिया है कि जिसके बाद में सुम्बुल की उम्र को लेकर काफी ज्यादा सवाल उठने लग गए हैं।
दरअसल हुआ कुछ यूं कि शालीन और गौतम के बीच में लड़ाई होने लग जाती है। इसी समय पर सुम्बुल वहां पर आकर दोनों के बीच में सोना करवाने की कोशिश करती है और लड़ाई को शांत करवाने लग जाती है। इतना ही नहीं जब सब लड़ाई शांत हो जाती है और सब लोग बिल्कुल शांत हो जाते हैं तो साजिद खान एक्ट्रेस पर गुस्सा दिखाते हैं।
साजिद खान, सुम्बुल के कहने लगते हैं कि पहले तो तूने सब बातें शालीन को बता देती है और जब दोनों में लड़ाई होने लग जाती है तो वहां पर उसको शांत करवाने के लिए पहुंच जाती है। तुम करना क्या चाहती हो? जिसके बाद में सुम्बुल इसका जवाब देते हुए कहती है कि मैं अपनी लड़ाई खुद ही लड़ना चाह रही हूं। जिसके बाद में धीरे-धीरे दोनों की बहस बढ़ने लग जाती है और साजिद एक्ट्रेस से कहने लगते हैं कि तू पहले खुद समझ ले और सोच ले कि 18 साल की बच्ची है या फिर तू 18 साल की एडल्ट है।
बिग बॉस 16 के अंदर नजर आने वाले साजिद खान पर शर्लिन चोपड़ा कई सारे आरोप पहले ही लगा गई है। लेकिन हाल फिलहाल में उन्हें एक वीडियो शेयर करते हुए साजिद खान को बिग बॉस के घर से निकालने की भी मांग कर ली है। लेकिन आगे देखना यह होगा कि इस शो में कैसे-कैसे ट्विस्ट आने वाले हैं।