Bigg Boss Latest Promo: बिग बॉस के घर में फिर से छोटे भाई जान की हुई धमाकेदार एंट्री, कंटेस्टेंट के बीच में दौड़ी खुशी की लहर

इसी के साथ-साथ आपको बता दें कि बिग बॉस सीजन 16 का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें अचानक से घर में आवाज गूंजने लग जाती है कि स्वागत नहीं करोगे हमारा और घर के अंदर अब्दु रोजिक की एक धमाकेदार तरीके से एंट्री हो जाती है। साजिद खान और निमृत कौर के साथ साथ एमसी स्टेन और शिव ठाकरे भागकर गेट पर पहुंच जाते हैं और उन्हें गले से लगा लेते हैं। साथ ही घर में खुशियों की बहार आ जाती है।
Swagat nhi karoge Hmara 🔥#AbduRozik 👑 is back in #BiggBoss16
— Team Abdu Rozik Official FC 👑 (@Team_Abdu_Rozik) December 24, 2022
Retweet if happy !!! pic.twitter.com/W8P7cEl5bk
इतना ही नहीं आपको बता दें कि अंकित गुप्ता के जाने से कोई कुछ हुआ हो या फिर ना हुआ हो लेकिन अर्चना गौतम के मन को पूरी तरीके से शांति मिल गई है। अंकित गुप्ता के घर से बाहर जाते ही प्रियंका के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अर्चना गौतम और सौंदर्या आपस में बात करते हुए नजर आ रही हैं कि प्रियंका,अंकित के कारण से जो में टिकी हुई थी जबकि वह दोनों अपने दम पर शो में अपनी जगह बना चुके हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अर्चना गौतम,प्रियंका चौधरी को लेकर कह देती है कि अब वह किस का कंधा लेंगी। इसी के साथ साथ घर के इस बदले हुए माहौल के बीच में अब्दु रोजिक की एंट्री से घर वाले बहुत ही ज्यादा खुश होने लग जाते हैं। लेकिन यह खबरें भी सामने आ रही है कि अब्दु को जल्दी ही जनवरी में फिर से बेघर होना पड़ सकता है। आपको बता दें कि अब्दु के काम की कमिटमेंट के कारण उन्हें बार-बार यह कदम उठाना होगा।