Bigg Boss 16 Sumbul Touqeer Khan: सुम्बुल तौकीर खान अपने खास दोस्त फहमान खान से शादी करने को हैं पूरी तरह से तैयार, लेकिन रखी एक शर्त

बिग बॉस 16 के बीते हुए एपिसोड के अंदर सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) ने साजिद खान और निमृत कौर के सामने अपने दिल की बात कह दी है। वह कहती है कि वह फहमान खान से शादी करने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। इसी की सास्वत एक्ट्रेस ने नेशनल टीवी पर यह भी बता दिया है कि वह शादी के लिए तो पूरी तरीके से तैयार है लेकिन दोनों के बीच में एक शर्त उन्होंने रखती है। सुम्बुल इस पर कहने लगती है कि अगर वह मान 40 साल की उम्र तक भी अनमैरिड बने रहते हैं और उनको कोई भी लाइफ पार्टनर नहीं मिल पाता है तो मैं उनसे शादी कर लूंगी।
फहमान खान से शादी करने की बात को सुनकर निमृत कौर सुम्बुल से उन दोनों के बीच के उम्र के फैसले पर सवाल करने लग जाती हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि दोनों के ही बीच में 13 साल का फर्क है। जिस पर सुम्बुल और फहमान की यह बात हंसी मजाक में ही टाल दी जाती है।
इसी के साथ-साथ आपको बता दें कि बिग बॉस 16 के अंदर इस हफ्ते 7 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया है। जिसमें सुम्बुल तौकीर, साजिद खान, शिव ठाकरे (Shiv Thakare), एमसी स्टैन (MC Stan), टीना दत्ता (Tina Datta) औऱ प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) का नाम भी शामिल है। इसी के साथ साथ हैं खबरें तो ऐसी भी आ रही है कि इस हफ्ते सुम्बुल तौकीर खान को घर से निकाला जाने वाला है।