Bigg Boss 16 Latest Update: घरवालों की आंखों में खटकने लगे अंकित गुप्ता, तो वहीं अर्चना गौतम ने रची साजिश, फैंस ने लगाई जमकर क्लास

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते हुए एपिसोड के अंदर देखा जा सकता था कि प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता से नाराज हुई अर्चना गौतम खुद जाकर साजिद खान के मंडली में शामिल हो जाती है। साथ ही बातचीत के वक्त में अर्चना गौतम बार-बार अंकित गुप्ता को दूल्हा कह कर एड्रेस करने लग जाती है। इतना ही नहीं अर्चना गौतम दावे से कहने लग जाती है कि वह अंकित गुप्ता को शो से बाहर निकाल देंगे। अर्चना की इस बात को लेकर सुम्बुल, निमृत कौर और सौंदर्या शर्मा के साथ-साथ शिव ठाकरे की भी सहमति जाहिरनजर आई। यह कंटेस्टेंट भी इसके लिए सहमति जताते हुए नजर आए और अर्चना गौतम का साथ भी देने लगे। साजिद खान भी इस बात पर सहमति जताते हुए नजर आ रहे थे।
#AnkitIsTheBoss ab toh hum ankit ko finale mein pohocha kar rahenge tab in housemates ki muh par tamacha lagega. Unki nomination ki planning hi dikhati hai ki voh kitne insecure hain 😂
— shadyXman (@YashTya66896434) December 20, 2022
लेकिन आपको बता दें कि घरवालों की अंकित गुप्ता के खिलाफ इसी प्लानिंग को देखते हुए सोशल मीडिया पर अंकित गुप्ता के फैंस काफी ज्यादा भड़क गए। अंकित गुप्ता के फैंस ने जमकर ट्विटर पर #AnkitIsTheBoss ट्रेंड करवा दिया। अंकित गुप्ता के पेंट अर्चना गौतम को काफी ज्यादा खरी-खोटी भी सुनाते हुए नजर आए। बता दें कि अंकित गुप्ता के एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि #AnkitIsTheBoss अब तो अंकित गुप्ता को फिनाले में हम पहुंचा कर ही रहेंगे तब इन हाउस मेट के मुंह पर तमाचा लग जाएगा। इतना ही नहीं उनकी नॉमिनेशन की प्लानिंग से ही दिख जाता है कि वह कितनी ज्यादा इन सिक्योर हो गए हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए टीना दत्ता और विकास मानिकतला के साथ-साथ श्रीजिता डे और अंकित गुप्ता नॉमिनेट हो गए थे। लेकिन शो के अंदर यह देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है कि अब घर में से कौन सा सितारा बेघर हो जाएगा। इस बात को जानने के लिए बिग बॉस के फैंस भी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।