Bigg Boss 16 Latest Promo: साजिद खान के बाद में शो को अलविदा कहेंगी टीना दत्ता, पूरी मंडली ने फिर चली चाल

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिग बहुत से 16 का आने वाला एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो आ चुका है। इस एपिसोड के अंदर दर्शकों को नॉमिनेशन का दलदल देखने को मिलने वाला है। इतना ही नहीं प्रोमो वीडियो में देखा जाएगा कि बिग बॉस के मेकर्स ने घरवालों के लिए नॉमिनेशन का दलदल बना दिया है और इसके अंदर कंटेस्टेंट्स भी एक दूसरे को फेंकते हुए नजर आने वाले हैं। प्रोमो वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंडली का हर एक सदस्य टीना दत्ता का नाम ले देता है। निमृत, सुम्बुल और सौंदर्य यह सभी लोग टीना दत्ता को नॉमिनेट करने पर तुले हुए हैं और कहने लगते हैं कि उसका खेल में इंवॉल्वमेंट सब के मुकाबले काफी ज्यादा कम रहा है। वहीं दूसरी तरफ टीना दत्ता, सौंदर्य को नॉमिनेट कर देती है। इस प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि टीना के बाद में घर वालों का निशाना सौंदर्य होने वाली है।
#BiggBoss16 : Promo
— BiggBoss24x7 (@BiggBoss24x7) January 15, 2023
Nomination task mein bhide #SoundaryaSharma & #TinaDatta pic.twitter.com/XtjXzxavqN
बिग बॉस 16 के इस हफ्ते के अंदर नॉमिनेशन टास्क के अंदर देखा जाने वाला है कि टीना दत्ता की लड़ाई सुम्बुल तौकीर खान और सौंदर्य शर्मा से हो जाएगी। इतना ही नहीं प्रोमो वीडियो के अंदर टीना, सुम्बुल से कहने लगती है कि तुम्हें शो के पहले हफ्ते से ही यह कहा जा रहा है। वही सौंदर्य टीना को इन सिक्योर कह देती है। लेकिन इस कैटफाइट को देखकर दर्शक भी काफी ज्यादा मनोरंजन होने वाले हैं।