Bigg Boss 16 Latest Promo: बिग बॉस के घर में शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच आई खाई, सभी कंटेस्टेंट्स ने साधा एक्ट्रेस पर निशाना

दरअसल आपको बता दें कि बिग बॉस 16 का एक नया प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है जिसके अंदर घर वाले एक दूसरे को नॉमिनेट करते हुए देखे जाएंगे। वीडियो के अंदर देखा जा सकता है कि सबसे पहले तो निमृत आगे आ जाती है और प्रियंका चौधरी को नॉमिनेट कर देती है। वहीं दूसरी तरफ शिव ठाकरे सीधे टीना दत्ता को नॉमिनेशन में डाल देते हैं। इसी के साथ आपको बता दें कि शालीन भनोट भी सीधा टीना दत्ता को नॉमिनेशन में भेज देते हैं। लेकिन इस समय टीना दत्ता भी शालीन भनोट को नॉमिनेट कर देती है जिसके बाद में दोनों के बीच में काफी गंदी तरीके से लड़ाई हो जाती है। इस प्रोमो वीडियो के अंदर शालीन भनोट, टीना दत्ता को आई हेट यू कहने लगते हैं। जिससे कि साफ हो जाता है कि अब टीना और शालीन के बीच में एक लंबी लाइन खींच गई है।
#BB16 Promo
— Pritee Agrawal (@pritee_agrawal) January 23, 2023
😮#Sumbul is not nominated 🤞
Imagine the highest nominated contestant of the season being safe so close to finale 👏
Maja aayega 🍿#SumbulTouqeerKhan #SumbulTouqeer #SumbulSquad #SumbulArmy #ShivKiSena #StannyArmy #BiggBoss16
pic.twitter.com/hpmkP45ICv
बिग बॉस 16 के अंदर सुम्बुल तौकीर खान सबसे ज्यादा 9 मिनट हो चुकी है प्रोग्राम बता दें कि लगभग हर हफ्ते के अंदर किसी ना किसी कंटेस्टेंट ने उन्हें नॉमिनेट किया है। लेकिन इस बार सुम्बुल किसी के भी निशाने पर नहीं नजर आ रही है। इससे साफ हो जाता है कि वह यह हफ्ता काफी ज्यादा सेफ रहने वाली है। बता दें कि सुम्बुल से जुड़ी हुई एक खबर भी आती नजर आ रही है। यह दावा किया जा रहा है कि वह बिग बॉस के बाद में एकता कपूर के सीरियल नागिन सीजन 7 के अंदर देखी जाने वाली है। लेकिन अभी तक मेकर्स के द्वारा इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है। लेकिन कई सारे फैंस के द्वारा यह दावा किया जाता है कि एकता की अगली नागिन सुम्बुल ही होने वाली है।