Bigg Boss 16 Latest Promo: बिग बॉस 16 मे होने वाला है जमकर तमाशा, सुम्बुल ने जोड़े सलमान खान के सामने हाथ... घर जाने के लिए गिड़गिड़ाती आई नज़र

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिग बॉस 16 के शनिवार के वीकेंड के अंदर सलमान खान एक बार फिर से सभी घरवालों की क्लास लेते हुए नजर आने वाले हैं। बता दें कि पहले तो उन्होंने शालीन भनोट और एमसी स्टैन (MC Stan) की लड़ाई में कौन सबसे ज्यादा गलत है सलमान खान इस बात पर एक्शन लेंगे और उसको सजा सुनाएंगे। इतना ही नहीं सलमान खान एक बार फिर से शालीन भनोट के कारण सुम्बुल तौकीर खान को काफी ज्यादा खरी-खोटी सुनाने वाले हैं।
बिग बॉस 16 के आने वाले एपिसोड के अंदर देखा जाएगा कि सलमान खान, सुम्बुल तौकीर खान को काफी ज्यादा फटकार लगाते हुए नजर आएंगे और वह कहेंगे कि शालीन भनोट को लेकर सुम्बुल तौकीर खान काफी ज्यादा ऑब्सेसड हो गई है। सलमान खान के इतना कहने के बाद में टीना दत्ता भी उनसे कहती है कि जब शालीन भनोट बाथरूम जाते हैं तो सुम्बुल बाहर दरवाजे के सामने जाकर खड़ी हो जाती है। इसी के साथ साथ सलमान खान के इतना कहते ही इमली सीरियल की फेम सुम्बुल तौकीर खान उनके सामने हाथ जोड़ते हुए कहने लगती हैं कि मुझे घर जाना है। जिसके बाद में सलमान खान उनको कहते हैं कि जाओ फिर तुमको किसने रोका है। लेकिन आने वाले एपिसोड में यह देखना काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग होगा कि इसके बाद में सलमान खान क्या करने वाले हैं।