Bigg Boss 16 Latest Promo: अब्दु रोजिक और निमृत कौर की दोस्ती में आई दरार, अब क्या होगा इसका अंजाम

टीवी के इस रियलिटी शो के अंदर आने वाले एपिसोड का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है और इस वीडियो के अंदर देखा जा सकता है कि श्रीजिता डे और निमृत कौर की बातचीत नजर आ रही है। प्रोमो वीडियो के अंदर देखा जा सकता है कि कैप्टन रूम में बैठी हुई निमृत,श्रीजिता से अब्दु के बारे में बात करती हुई नजर आती है। बहस विजेता को कहती है कि अब्दु अब काफी ज्यादा अलग सा बर्ताव करता हुआ नजर आ रहा है। निमृत आगे कहती हैं कि मुझे अब्दु से थोड़ी सी कोल्ड वाइब आती हुई नजर आ रही है। मैंने उससे बहुत कोशिश की कि मैं उनके साथ में नॉर्मल रहता हूं। मैंने एक दोस्त को खो दिया है। निमृत कौर की इस बात पर श्रीजिता भी कहने लगती है कि अब वह पहले जैसा नहीं रहा है।
Abdu to Shiv: You're the BEST bro #ShiBdu pic.twitter.com/kfeCF9WnDD
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 25, 2022
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिग बॉस के सीजन 16 के अंदर अब्दु रोजिक ने निमृत कौर से अपने प्यार का इजहार कर दिया था। लेकिन अब्दु रोजिक क्योंकि अंदर कई बार कुछ ऐसी चीजें करते हुए नजर आ रहे थे जिससे कि फैंस और घरवालों को पहले ही इस बात का अंदाजा हो गया था कि अब्दु निमृत से प्यार करने लगा है। वही आपको बता दें कि निमृत के बर्थडे पर उन्होंने अपनी पीठ पर भी हार्ट शेप बनवा लिया था। इतना ही नहीं जब अब्दु शिव से बाहर चले गए थे तब दोनों के बीच में छोटा सा बवाल भी हो गया था और तब निमृत ने साफ कह दिया था कि अब्दु उनका एक दोस्त है। इस प्रोमो वीडियो ने फैंस को काफी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है।