Bigg Boss 16 Latest Promo: बिग बॉस के घर में पेरेंट्स के बीच हो सकता है घमासान, शालीन-टीना की माँ ने ली घर में एंट्री

बिग बॉस 16 के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो रिलीज हो चुका है जिसके अंदर टीना दत्ता की मां घर के अंदर एंट्री लेते हुए नजर आ रही हैं। इस समय पर टीना गार्डन एरिया में फ्री मोड पर रह जाती है लेकिन बिग बॉस के आदेश के बाद में वह तुरंत ही अपनी मां से मिलने आ जाती है। टीना के बाद में उनकी मां प्रियंका चाहर चौधरी से मिल लेती है और उनकी बेटी का इतना साथ देने पर वह उनको धन्यवाद कहने लगती है। इस समय पर प्रियंका की आंखें भी काफी ज्यादा नाम रह जाती है और वहीं दूसरी तरफ बाद में दोनों मां बेटी अकेले में बैठ कर बातें करने लग जाती है। इस समय पर टीना अपनी मम्मी से पूछने लगती है कि क्या शालीन सच में मुझसे प्यार करता है? इस पर एक्ट्रेस की मम्मी कहने लगती है कि कुछ प्यार व्यार रही है। अपनी मां की यह बात सुनकर टीना थोड़ा सा उदास हो जाती है।
Bigg Boss 16 Promo - Tina Ki MAA Ne Kholi Tina Ki Aankhein - Kaha Shalin Fake Hai #TinaDatta #TinaDutta #ShalinBhanot #BIGGBOSS16 #BiggBoss16 pic.twitter.com/7zNDelheZx
— Aaryan Joshi (@AaryanJoshi007) January 10, 2023
बिग बॉस के अंदर शालीन भनोट की मां की एंट्री भी होने वाली है। इस समय पर वह अपने बेटे से मिलने वाली है। साथ ही शालीन की मां सुम्बुल तौकीर खान को भी अपने गले लगा लेती हैं। वीडियो के अंदर आगे देखने को मिलता है कि शालीन भनोट की मां टीना से भी काफी अच्छे तरीके से बर्ताव करती हैं। दूसरी तरफ तो एक्ट्रेस भी उन्हें पैर छूकर सम्मान देने लग जाती है। लेकिन शो के अंदर टीना की मां और शालीन की मां के बीच में कोई तमाशा होने की संभावना लगी हुई है। प्रोमो वीडियो के अंदर साफ नजर आ रहा है कि दोनों के बीच में मामला थोड़ा सा गर्म देखा जा सकता है और यह बात टीना दत्ता कहती हुई नजर भी आ रही है।