Bigg Boss 16 Latest Promo: निमृत और शिव ठाकरे के बीच टिकट टू फाइनल के लिए छिड़ी जंग, दोस्ती में आएगी दरार

कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से बिग बॉस होना का एक प्रोमो वीडियो रिलीज हो चुका है जो कि इंटरनेट पर भी काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो के अंदर टिकट 2 फिनाले पाने के लिए निमृत कौर और शिव ठाकरे के बीच में एक मुकाबला होने लगा है। इस समय पर सभी घरवाले एक-एक करके इन दोनों में से एक का नाम लेते हुए नजर आते हैं।वीडियो के अंदर नजर आ रहा है कि टीना दत्ता,शिव ठाकरे को सपोर्ट करती हुई नजर आती हैं। तो वहीं दूसरी तरफ और सौंदर्य शर्मा, निमृत कौर को सपोर्ट करती हुई देखी जाती हैं। इस वीडियो में सांप देखा जा सकता है कि टिकट 2 फिनाले टास्क के बाद में बहुत कुछ बदल जाएगा।
Full Promo 💫
— 𒆜𝐋𝐈𝐓𝐓𝐒𝐒𝐒𒆜 (@bb16_lf_updates) January 18, 2023
Kya Shiv/Rit hue juda ? 😭💔
Dekhiye kal raat 10.00 bje Rangeen Channel pe !! 🤡#BiggBoss16 | #BB16pic.twitter.com/wOUTrlLeni
जानकारी के लिए आपको बता दें कि वीकेंड के बाद पर सलमान खान काफी सारा धमाल करने वाले हैं। वही बिग बॉस 16 के मंच पर एकता कपूर भी आने वाली है। शो के अंदर वह अपनी आने वाली फिल्म को लेकर बात करने वाली है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए शालीन भनोट, सुम्बुल तौकीर खान और सौंदर्य शर्मा के साथ में टीना दत्ता को भी नॉमिनेट कर दिया गया है।