Bigg Boss 16 Latest Promo: सुम्बुल तौक़ीर खान का पारा हुआ हाई, शालीन भनोट से दोस्ती तोड़ कहा शटअप

इस प्रोमो वीडियो के अंदर देखा जा सकता है कि सुम्बुल तौकीर खान, शालीन भनोट को कहती है कि तुम मेरा साथ नहीं देते हो और इसी बात पर उन दोनों की लड़ाई हो जाती है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिग बॉस 13 के अंदर नॉमिनेशन से बचाने के लिए शालीन सारे गुलाब के फूल टीना को दे देता है और उसके बाद में सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) के पास में सिर्फ एक गुलाब लेकर चला जाता है। जिस बात से सुम्बुल (Sumbul Touqeer Khan) काफी ज्यादा नाराज हो जाती है और उस गुलाब को कचरे के डिब्बे में फेंक देती है। जिसके बाद में शालीन भनोट गुस्से में लाल हो जाते हैं। जिसके बाद में सुम्बुल तौक़ीर खान और शालीन भनोट काफी ज़्यादा झगड़ा करने लगते हैं।
सुम्बुल तौक़ीर खान रोते रोते शालीन भनोट (Shalin Bhanot) को कहने लगती हैं कि ज़ब भी बात टीना और सुम्बुल की होती है तो शालीन कभी भी सुम्बुल (Sumbul Touqeer Khan) के लिए खड़े नहीं होते हैं। सबसे पहले तो आपकी दोस्त मैं बनी थी ना। जिसके बाद में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) एक्ट्रेस को कहते हैं कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है मैं यहां पर किसी के लिए भी नहीं हूं। नहीं तो टीना के लिए और ना ही सुम्बुल के लिए। मेरे जो भी अपने हैं मैं सिर्फ उनके लिए ही खड़ा रहता हु। जिसके बाद रोते हुए सुम्बुल कह देती हैं कि आपकी सिर्फ एक दोस्त है। आपको उसी के पास जाना चाहिए। मुझको तुम्हारी कोई भी ज़रूरत नहीं है। शटअप! इंटरटेनमेंट से भरे हुए इस एपिसोड को लोग भी देखने के लिए काफी ज्यादा बेकरार है।