Bigg Boss 16 Latest Promo: श्रीजिता डे ने टीना दत्ता के कैरेक्टर पर उठाए सवाल, सोशल मीडिया पर भड़के यूजर, एक्ट्रेस को बताया घटिया

इतना ही नहीं आपको बता दें कि कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक बिग बॉस 16 का आने वाला एपिसोड का प्रोमो रिलीज कर दिया है। चौका यह प्रोमो जैसे ही सामने आया वैसे ही पूरे इंटरनेट पर छा गया और लोग भी श्रीजिता डे की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी के साथ-साथ प्रोमो वीडियो के अंदर श्रीजीता, टीना दत्ता के कैरेक्टर को लेकरकुछ ऐसा बोल रही नजर आती है कि दर्शक भी देखकर बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। लोगों ने भी ट्वीट करते हुए श्रीजिता डे को आड़े हाथ ले लिया है।
इतना ही नहीं आपको बता दें कि प्रोमो वीडियो के अंदर श्रीजिता डे ने कहा है कि यह लड़कों के अटेंशन के बिना तो बिल्कुल रही नहीं पाती है। इसने कई सारे लोगों के घर को तुड़वाने की भी कोशिश की हुई है और इसी का नतीजा आज यह है कि आज तक इसका घर नहीं बस पाया है। इसी के साथ साथ श्रीजीता डे आगे कहने लगती हैं कि आप अंदर से तो ना खुश होंगे ही कि दूसरों को खींचकर भी आपको उससे प्लेजर प्राप्त होता है। श्रीजिता डे ऐसी बातों को सौंदर्या शर्मा के सामने कर रही होती है।
इतना ही नहीं आपको बता दें कि श्रीजिता डे की इन बातों ने टीना दत्ता के फैंस को काफी ज्यादा नाराज कर दिया है। इतना ही नहीं एक लड़की के कैरेक्टर पर नेशनल टेलीविजन पर कीचड़ उछालना काफी ज्यादा गलत है जिस वजह से लोग उनसे काफी ज्यादा खफा हो गए हैं। इसी का नतीजा यह भी बनता है कि श्रीजीता डे को सोशल मीडिया पर लोग काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स तो यह भी कह रहे हैं कि विजेता डे ने सारी लिमिट को पार कर दिया है और तो और कई सारे लोगों ने तो कहा है कि वह काफी ज्यादा घटिया और बेशर्म है। इतना ही नहीं आपको बता दें कि श्रीजिता डे बिग बॉस सीजन 16 की शुरुआत में ही शो से बाहर हो गई थी जिसके बाद में उन्होंने हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री पर वापसी की है।