Bigg Boss 16 Latest Promo: बिग बॉस के घर में अर्चना के साथ हुआ कुछ यूँ कि ज़ोर से चीख उठी एक्ट्रेस, प्रोमो वीडियो देख फैन्स का घबराया दिल

कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है जिसके अंदर अर्चना गौतम चिल्लाते हुए नजर आ रही है। वीडियो के अंदर अर्चना गौतम किचन एरिया के अंदर नजर आती हैं और चूल्हे पर कुछ बनाती हुई देखी जाती है। लेकिन अचानक से किचन के अंदर कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर अर्चना बहुत ही जोर जोर से चीखने लग जाती है। चिल्लाते हुए वह लिविंग एरिया में दौड़ कर चली जाती है और इसके बाद में प्रियंका उनसे पूछे लगती है कि क्या हुआ इस पर अर्चना गौतम कुछ कह नहीं पाती है। अर्चना का यह अंदाज देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। आने वाले एपिसोड के अंदर यह पता चल जाएगा कि अर्चना गौतम के साथ में ऐसा क्या हुआ जो कि वह चिल्लाने लग गई थी।
बिग बॉस 16 के हाल ही के एपिसोड के अंदर सलमान खान ने प्रियंका चौधरी को एक बड़ा ऑफर दे दिया है। सलमान खान ने कहा है कि जब वह इस घर से बाहर निकलेंगे तो मेरे पास में उनके लिए कुछ तोहफा है। लोग तो यह भी कयास लगा रहे हैं कि प्रियंका चौधरी को सलमान खान की किसी फिल्म के अंदर देखा जाने वाला है। वहीं दूसरी तरफ लोग प्रियंका को बिग बॉस 16 का विनर भी बताने लगे हैं। उन्होंने अपने गेम प्ले से सभी लोगों को पूरी तरीके से खुश कर दिया है।