Bigg Boss 16 Latest Promo: शेखर सुमन ने शो के अंदर जमाया रंग, क़व्वाली के आयोजन से अर्चना गौतम भी उठीं झूम

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के अंदर एक्टर शेखर सुमन ने कव्वाली का आयोजन तो कर लिया है। लेकिन इस एपिसोड को देखकर एक तरफ तो शेखर सुमन शानदार कव्वाली गाते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अर्चना गौतम भी जम कर डांस करती हुई देखी जा सकती है। इसे देखकर यह कहना गलत नहीं ठहराया गा कि अर्चना गौतम ने महफिल में रंग जमा दिया और वह इस शो के अंदर लोगों का भी खूब मनोरंजन कर दी हुई नजर आ रही है। अर्चना गौतम के ठुमको को देखकर हर कोई उनका दीवाना होता जा रहा है।
अर्चना गौतम (Archana Gautam) की फैन फॉलोइंग तो काफी ज्यादा तगड़ी बन चुकी है। साथ ही साथ वह शो के अंदर भी काफी जबरदस्त तरीके से खेल खेलती हुई नजर आती हैं। बता दें कि हाल ही में शो के अंदर वाइल्ड कार्ड एंट्री के अंदर फहमान खान (Fahman Khan) आ गए थे और अब देखना यह होगा कि घर के अंदर यह किस को टक्कर देने वाले हैं। इसी के साथ-साथ कव्वाली एपिसोड के अंदर घरवाले तो रंग में रंग चुके हैं। लेकिन यह है वीकेंड एपिसोड काफी ज्यादा देखने लायक होने वाला है।