Bigg Boss 16 Latest Promo: शालीन-टीना का रिश्ता फिर लेगा नया मोड़, हाथापाई तक पहुंचा मामला, देखें वीडियो

Bigg Boss 16 Latest Promo: सलमान खान के सबसे ज्यादा कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 के अंदर टीना दत्ता और शालीन भनोट का रिश्ता किसी को भी अभी तक समझ नहीं आ पाया है। बता दें कि सलमान खान से लेकर दर्शक तक दोनों के रिश्ते को लेकर बिल्कुल भी उनके बीच के संबंध को समझ नहीं पा रहे हैं। इसी के साथ खुद बिग बॉस भी इस बात को कह चुके हैं कि उन्हें दोनों के इस बांड के बारे में बात करनी ही नहीं है। जिसका कारण यह भी है कि शालीन और टीना कई बार खेल के अंदर करीब आ चुके हैं और कई बार उनके बीच में झगड़ा भी हो चुका है। लेकिन आने वाले एपिसोड के अंदर शालीन भनोट, टीना दत्ता के कैरेक्टर पर सवाल उठाते हुए नजर आते हैं। जिससे कि एक्ट्रेस इतना ज्यादा भड़क जाने वाली है कि वह इस मामले को शालीन की एक्स वाइफ दलजीत कौर तक खींच कर ले जाती है।
Tomorrow #BiggBoss Promo:#ShalinBhanot said to #TinaDutta : You are so double-faced that when one boy ends, you start sticking with the other (he mean #MCStan ) 😂🔥
— 🌹 (@Secret_Wisher00) January 17, 2023
Later, Tina - "Mujhe isi hafte Ghar jaana h"
Viewers - "Aap hi jaa rhe ho dear" ☺️#ShivThakare | #BB16 pic.twitter.com/y1V4q9Duoq
आपको बता दें कि बिग बॉस सोना का एक नया प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है जिसके अंदर चाली ने टिकट 2 फिनाले राउंड के अंदर निमृत कौर का साथ देते हुए नजर आते हैं। जिस कारण से टीना दत्ता और प्रियंका चौधरी काफी ज्यादा भड़क जाते हैं। प्रोमो वीडियो के अंदर साफ नजर आ रहा है कि बिग बॉस घर के अंदर कैप्टन का नाम सभी कंटेस्टेंट्स से पूछने लगते हैं तब शालीन, निमृत का नाम ले लेते हैं जिस कारण से टीना और प्रियंका काफी ज्यादा उनसे गुस्सा हो जाते हैं और इस पर लड़ाई झगड़ा होने लगता है। जिसके बाद में टीना शालीन को दोगला बोलने लग जाती है और फिर एक्टर भी काफी ज्यादा भड़क उठते हैं। चार्लीन कहने लगते हैं कि प्लानिंग प्लॉटिंग तुमने की है। टीना कितनी झूठी हो पूरी तरीके से तुम। आपके साथ में एक लड़का खत्म होता है तो आप दूसरे के साथ में चिपकने लग जाती हो।
शालीन भनोट की इस बात को सुनते ही टीना दत्ता को काफी ज्यादा बुरा लग जाता है। जिस पर उसे थप्पड़ मारने की बात पर कह देती हैं थोड़ा ग्राम लेकिन आपको बता दें कि जब शालीन चांस नहीं हो पाते हैं तो टीना दत्ता इस पूरे मामले को दलजीत कौर तक ले कर चली जाती है। और कहने लगती है कि जब वह अपनी पत्नी की गरिमा नहीं रख पाया है तो इस से क्या उम्मीद लगाई जा सकती है। जिसके बाद में टीना दत्ता शो से जाने की जिद करने लग जाती हैं। एक्ट्रेस कहने लगती है कि उसे अब इसी हफ्ते इस शो से बाहर निकलना है। अब देखना यह होगा कि पूरा मामला कहां तक लेकर जाता है।