Bigg Boss 16 Latest Promo: शालीन भनोट ने सुम्बुल से अपशब्द मे कहा "अबे येड़ी", तो यूजर्स ने भी एक्टर की लगाई जमकर क्लास

जिस बात को सुनकर सुम्बुल का पूरी तरीके से दिल टूट सा गया था। लेकिन हाल ही में बिग बॉस 16 का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है। जिसके अंदर देखा जा रहा है कि सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) एक दूसरे से बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बहस करते करते शालीन भनोट (Shalin Bhanot) ने सुम्बुल को कह दिया कि "अबे येड़ी" जिसे लेकर यूजर्स भी उन्हें तुरंत शो से बाहर करने की मांग उठा रहे हैं।
बता दें कि बिग बॉस 16 के आए हुए नए प्रोमो वीडियो के अंदर देखा जा सकता है कि सुम्बुल तौकीर खान ने शालीन से यह शिकायत करते हुए कहा है कि आपने एक बार भी यह नहीं कहा है कि इस को सेफ करना चाहिए होता है। बार-बार मेरा एग्जाम मत लिया करिए। जिसके बाद शालीन भनोट गुस्से में जवाब देते हैं कि अबे येड़ी तुम्हें समझ नहीं आता है क्या।
जिसके बाद में सुम्बुल भी भड़क जाती है और जवाब देने लगती हैं। एक्ट्रेस कहती है कि आपके बारे में इतनी बकवास बातें बोली जा चुकी है इसके बाद भी मैं आपके पास में आ चुकी थी। जिसके बाद में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) जवाब में बोल देते हैं कि मुझे तुम्हारी बिल्कुल जरूरत नहीं है।
इसी के साथ सलमान खान का मशहूर शो बिग बॉस 16 का यह नया प्रोमो वीडियो देखने के बाद में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के ऊपर फैंस का गुस्सा फूट रहा है। जिसके बाद शालीन भनोट पर लोग जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी के साथ काफी सारे यूजर्स ने शो से बाहर निकालने की भी मांग कर दी है। वहीं दूसरी तरफ आपको बता दें कि कुछ लोगों ने तो कमेंट भी किया है कि इतनी घटिया भाषा शालीन की अबे येड़ी। वही एक और यूजर कमेंट में लिखता है कि जरूरत तो बहुत है बेटा आपको सुम्बुल की। लेकिन आगे देखना यह होगा कि बिग बॉस इसके ऊपर क्या फैसला लेती है।