Bigg Boss 16 Latest Promo: आखिर किस बात पर भड़के शालीन भनोट, घर से वापस जाने की मांग करते आए नज़र

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिग बॉस के सीजन 16 का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है जिसके अंदर देखा जा सकता है कि आने वाले एपिसोड के अंदर काफी ज्यादा बवाल होने वाला है। प्रोमो वीडियो के अंदर साफ नजर आ रहा है कि अर्चना गौतम और विकास की लड़ाई काफी ज्यादा चलती हुई नजर आ रही है। दोनों कितने एरिया में मौजूद है और विकास भी बर्तन धोते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इस समय अर्चना कहने लग जाती है कि कुत्ते की तरह मत भौंक आकर।जिस पर विकास कहने लग जाते हैं कि अपने बाप को बोल जाकर। जिसके बाद में दोनों के बीच में काफी ज्यादा लड़ाई शुरू हो जाती है और अर्चना,विकास उसे कहने लगती है कि तू कभी बाप बन ही नहीं सकता है। इतना ही नहीं अर्चना इसके बाद में कह देती है कि तेरे जैसों को तो उठा उठाकर ना पटक देती हूं। अर्चना की यह बात सुनकर विकास का भी गुस्सा हाई हो जाता है। साथ ही दोनों के बीच में मारने पीटने तक की नौबत आ जाती है।
Full Promo 💫#BiggBoss16 | #BB16pic.twitter.com/8caul3Sw09
— 𝗟𝗜𝗧𝗧𝗦𝗦𝗦 (@bb16_lf_updates) December 27, 2022
Full Promo 💫#BiggBoss16 | #BB16pic.twitter.com/8caul3Sw09
— 𝗟𝗜𝗧𝗧𝗦𝗦𝗦 (@bb16_lf_updates) December 27, 2022
लेकिन आपको बता दें कि दूसरी तरफ प्रोमो वीडियो के अंदर शालीन का गुस्सा भी काफी ज्यादा बढ़ चुका है। क्योंकि अंदर शालीन भनोट घर से वापस जाने की बात करते हैं। वह किसी बात पर नाराज हो जाते हैं और पहले बिग बॉस से कहने लगते हैं कि उन्हें कन्फेशन रूम में बुलाया जाए। लेकिन जब उनकी बात कोई सुनता नहीं है तो वह घर का आसाम फेंकने लग जाते हैं। इतना ही नहीं इसके बाद में शालीन भनोट को साजिद खान अशांत करवाते हुए भी नजर आते हैं।