Bigg Boss 16 Latest Promo: शुक्रवार का वार एपिसोड मे सुम्बुल पर भड़के सलमान, एक्ट्रेस शो मे दूर तक भी नहीं आ रही नज़र

बता दें कि कलर्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से बिग बॉस का प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि शुक्रवार का वार में सलमान खान, सुम्बुल की जमकर क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं इसी के साथ-साथ उन्होंने रियलिटी चेक भी कर दिया है। बता दें कि बिग बॉस के घर में सुम्बुल अपनी भूमिका अच्छी तरीके से निभा ही नहीं रही है और उनका खेल पिछले कई हफ्तों से काफी ज्यादा बुरा देखने को मिल रहा है। जिस वजह से सलमान खान का ऑफिस ज्यादा उनसे नाराज दिखाई दे रहे हैं।
रिलीज हुए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान उनको खूब डांट लगाते हैं और कहते हैं कि तुम अपने मां-बाप की ही बात नहीं मानती हो। इसी के साथ हैं सलमान खान कहते हैं कि तुम शो के अंदर दिखाई नहीं दे रही हो। इसी के साथ में है आगे कहते हैं कि आप पूरे हफ्ते तक गेम के अंदर बिल्कुल भी नजर नहीं आई हो पता नहीं आप गेम के साथ में क्या करती हो। बता दें कि सुम्बुल पूरी तरीके से शालीन की कठपुतली बन कर रह चुकी है। जिस वजह से सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस को काफी ज्यादा खरी-खोटी सुनने को मिल रही है। कुछ लोग तो उन्हें बेवकूफ भी कहने लगे हैं।
दिखाए गए प्रोमो में शुक्रवार का वार के अंदर सलमान खान ने सुम्बुल की काफी ज्यादा बेज्जती भी कर दी थी पूर्णविराम सलमान खान ने सोफे के पीछे जाकर उन्हें खड़े होने के लिए कह दिया था जिसके बाद में सलमान ने सुम्बुल को बेडरूम एरिया में जाने के लिए कह दिया। इतनी बेज्जती होने के बाद में एक्ट्रेस के आंखों में आंसू भी आ जाते हैं। जिसके बाद में सलमान बताते हैं कि सुम्बुल आप गेम में इतनी ही दूर दिखाई दे रही हो।
इसी के साथ साथ सलमान खान ने शुक्रवार के बाहर के अंदर अंकित को भी खूब खरी-खोटी सुनाई है। सलमान खान, अंकितका रियलिटी चेक करते हुए कह देते हैं कि वह सिर्फ कंफर्ट जोन में ही रहना चाह रहे हैं और उससे बाहर आकर गेम को खेलना और उसको इंजॉय करना नहीं चाहते हैं। इसी के साथ-साथ अंकित इस बात का भी दिखावा करने लगते हैं कि वह बिग बॉस के घर में नहीं रहना चाहते हैं और वह यहां से बाहर जाना चाहते हैं।