Bigg Boss 16 Latest Promo: बिग बॉस के घर में फिर सलमान खान लेंगे कंटेस्टेंट्स की क्लास, शालीन और अर्चना पर भड़के एक्टर

Bigg Boss 16 Latest Promo: टेलीविजन का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 के वीकेंड का वार फैंस को काफी ज्यादा बेसब्री से इंतजार करने के लिए बाध्य कर रहा है। बता दें कि हर हफ्ते शो के अंदर सलमान खान आया करते हैं और घरवालों की जमकर क्लास लगाते हैं। और ऐसा ही इस बार भी देखने को मिलने वाला है। इस बार सलमान खान के गुस्से का शिकार शालीन भनोट और अर्चना गौतम होने वाले हैं। शालीन भनोट ने बीते दिनों में घर के अंदर काफी ज्यादा तोड़-फोड़ कर दी थी। अर्चना गौतम में उन्हें खाने के समय पर काफी ज्यादा ठोक दिया था जिस कारण से वह काफी ज्यादा गुस्से में आ गए थे।
जिसके बाद में अर्चना लड़ाई के अंदर शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर को भी ले आती है। साथ ही इसी कारण से शालीन भनोट का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है साथ ही आपको बता दें कि इस पूरे बवाल को सलमान खान शुक्रवार का वार एपिसोड के अंदर दिखाने वाले हैं। इतना ही नहीं इसी कारण से उनका गुस्सा शालीन भनोट पर निकल जाएगा।
As Usual Shalin was expected to be bashed in #BB16 promo.
— Aujla Sahab 👑 (@aujlaSahab_) December 29, 2022
Sara kuj sahi hone k bawajod he is being bashed! Wow!
Frankly i am loosing the intrest in show, it's getting so monotonous!
Bhai,kbhi Mandli ki bhi waat laga dia kro.🤦#ShalinBhanot #ShalinKiSenapic.twitter.com/2FveKi2jhL
As Usual Shalin was expected to be bashed in #BB16 promo.
— Aujla Sahab 👑 (@aujlaSahab_) December 29, 2022
Sara kuj sahi hone k bawajod he is being bashed! Wow!
Frankly i am loosing the intrest in show, it's getting so monotonous!
Bhai,kbhi Mandli ki bhi waat laga dia kro.🤦#ShalinBhanot #ShalinKiSenapic.twitter.com/2FveKi2jhL
बिग बॉस सीजन 16 के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो रिलीज हो चुका है जिसके अंदर सलमान खान शालीन भनोट पर गुस्सा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। प्रोमो वीडियो के अंदर सलमान खान कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आप ने एक लड़की को कह दिया है कि वह दो टके की औरत है तोड़ ग्राम जिस पर शालीन भनोट जवाब देते हुए कहने लगते हैं कि अगर मैं किसी को कुछ बोल देता हूं तो मैं उसके परिवार पर नहीं जाता हूं। जो मेरे लिए बहुत ज्यादा स्पेशल होते हैं। मैं उसके लिए कुछ नहीं सुन सकता हूं। जिसके बाद में शालीन भनोट है यह भी कहने लगते हैं कि बैठो और प्यार से सबकी सुनते रहो। जिस बात पर सलमान खान और भी ज्यादा गुस्सा हो जाते हैं और दूसरी तरफ चले जाते हैं।
सलमान खान का गुस्सा अर्चना गौतम पर भी निकलने वाला है। सलमान खान अर्चना गौतम को कहने लगते हैं कि वह हर लड़ाई के अंदर दूसरे के परिवार के ऊपर क्यों पहुंच जाया करती हैं। अगर उन्हें शो के अंदर लाने की हिम्मत की गई है तो वह अर्चना गौतम को शो से बाहर भी निकाल सकते हैं। सलमान खान की इस बात को सुनते ही अर्चना गौतम की पूरी तरीके से बोलती बंद हो जाती है। सोशल मीडिया पर बिग बॉस का ही है प्रोमो वीडियो काफी तेजी से वायरल होता हुआ नजर आ रहा है।