Bigg Boss 16 Latest Promo: वीकेंड का वार में सलमान खान ने टीना दत्ता को कह दी ऐसी बात, फूट फूटकर रोईं एक्ट्रेस

इस वीडियो के अंदर सलमान खान, शालीन भनोट के सामने टीना दत्ता की सारी पोल खोल देते हैं और कहते हैं कि प्रियंका, टीना ने आपसे यह बात कही है कि शाली ने मुझसे ऐसी चीजों की मांग की है कि आप सुनकर हील जाओगी। वीडियो के अंदर सलमान खान टीना दत्ता को डांटते हैं और यह चीजें 15 हफ्ते दबा कर रखी इन्होने और जब सबकुछ ठीक था। लेकिन अब जब बिल्कुल भी ठीक नहीं है तो उन्होंने सारी पोल खोल दी और ना ही टीना ने कोई लिमिट रखी है। वीडियो के अंदर टीना दत्ता सलमान खान की बात सुनकर काफी ज्यादा रोने लग जाती हैं।
Full Promo 💫#BiggBoss16 | #BB16pic.twitter.com/zrCb6zMR1j
— 「𝐋𝐢𝐭𝐭𝐬𝐬𝐒」 (@bb16_lf_updates) January 20, 2023
बिग बॉस 16 का यह प्रोमो वीडियो पूरे इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग भी टीना दत्ता को काफी ज्यादा सुना रहे हैं। एक यूजर तो कमेंट करते हुए लिखता है कि जो आप करते हो वही आपके साथ में हो रहा है। वही आपको बता दें कि एक और यूजर लिखता है कि मैं भले ही सुम्बुल का फैन तो नहीं हूं लेकिन आखिरकार उन्हें न्याय मिल गया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि शालीन भनोट ने बिग बॉस के शुरुआत के हफ्तों में ही टीना दत्ता से उनके अंडर गारमेंट का ब्रांड का नाम पूछ लिया था। इस बात का जिक्र हाल ही में टीना दत्ता ने प्रियंका के साथ में किया है। लेकिन टीना दत्ता की प्रियंका के साथ में हुई बात दर्शकों के साथ साथ सलमान खान को भी बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है।