Bigg Boss 16 Latest Promo: अंकित गुप्ता के एविक्शन पर प्रियंका का टूटा दिल, बिग बॉस के दर्शकों ने सलमान को भी सुनाई खरी खोटी

बिग बॉस सीजन 16 के अंदर इस हफ्ते वोटिंग लाइन बंद रहने वाली है। इसीलिए बिग बॉस ने कंटेस्टेंट से किसी एक सदस्य का एलिमिनेशन करने के लिए कह दिया था। लेकिन आपको बता दें कि बिग बॉस ने घर वालों से उस सदस्य का नाम लेने के लिए कह दिया था कि जिसका घर में सबसे ज्यादा कम योगदान रहा है आप उसी का नाम लेंगे। जिसके बाद में सबने मिलकर अंकित गुप्ता का नाम ले दिया था। शो के अंदर वायरल वीडियो के अंदर नजर आ रहा था कि अंकित गुप्ता के एविक्शन पर प्रियंका चाहर चौधरी काफी ज्यादा रो रही थी और वह उनसे बात करते हुए काफी कांपती हुई नजर आ रही थी।
बिग बॉस सीजन 16 के इस वीडियो के अंदर फैंस ने भी काफी ज्यादा नाराजगी जताई है। एक यूजर तो अंकित गुप्ता के एविक्शन पर गुस्सा जताते हुए कहता है कि कर्म इन सबको मात देता है। बिग बॉस का यह सबसे ज्यादा घटिया सीजन था और यह सबसे ज्यादा घटिया मंडली भी थी पूर्णविराम आपके लिए स्लो क्लेप करने का मन है बिग बॉस। वही एक और यूजर कमेंट करते हुए प्रियंका चौधरी के लिए फिकर जताते हुए लिखता है कि मैं सच में रो चुका था और मेरा दिल भी पूरी तरीके से टूट गयी थी मैं इसे इस तरीके से नहीं देख सकती हूं।