Bigg Boss 16 Latest Promo: बिग बॉस के अंदर न्यू ईयर पर होने वाला है धमाल, धर्मेंद्र की ग्रैंड एंट्री परकंटेस्टेंट्स भी हुए बाग बाग

शनिवार का वार का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हो चुका है। जोकि फैन्स को भी काफी ज्यादा एक्साइटेड करता हुआ नजर आ रहा है।इतना ही नहीं आपको बता दें कि इस प्रोमो वीडियो के अंदर देखा जा सकता है कि बिग बॉस सीजन 16 के सभी प्रतियोगियों की ओर से धर्मेंद्र को ट्रिब्यूट भी दिया जा रहा है। इस वीडियो के अंदर घर वाले धर्मेंद्र का डायलॉग बोलते हुए भी देखे जा सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ धर्मेंद्र के घर के अंदर पहुंचते ही कंटेस्टेंट्स का डांस भी देखने को मिल रहा है।
#BiggBoss16 : Promo
— BiggBoss24x7 (@BiggBoss24x7) December 30, 2022
New Year's Celebration
With #JannatZubair, #KaranKundra , #RajivAdatia , #KrushnaAbhishek and #Dharmendra ji .#SalmanKhan #ShanivaarKavaar pic.twitter.com/6OWmrOsiy9
शनिवार का वार एपिसोड के अंदर काफी ज्यादा दर्शकों को धमाल देखने को मिलने वाला है। धर्मेंद्र,सलमान खान के साथ में मंच पर डांस करते हुए भी देखे जाने वाले हैं। इसी के साथ-साथ कृष्णा अभिषेक को भी जितेंद्र बनते हुए कभी तो रियल पर्सनैलिटी से धर्मेंद्र और सलमान को भी गुदगुदा ते हुए देखा जाने वाला है। इसी के साथ-साथ आपको बता दें कि इस बिग बॉस सीजन 16 के लेटेस्ट प्रोमो के अंदर सलमान और कृष्णा मंच पर बैडमिंटन खेलते हुए भी नजर आने वाले हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बिग बॉस सीजन 16 के अंदर करण कुंद्रा,राजीव अदातिया और जन्नत जुबेर भी आएंगे। इतना ही नहीं तीनों मिलकर घर वालों के लिए कुछ टास्क भी लेकर आने वाले हैं और उनके पोल भी खोलते हुए नजर आएंगे। जिसके बाद में तीनों को घर वालों के साथ में मस्ती करते हुए और न्यू ईयर को सेलिब्रेट करते हुए भी देखा जाने वाला है।